अमेरिकी में ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाए जाने का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिखा। अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों से तेजी के संकेत मिलने के बाद यह तो तय ही था कि बाजार सुबह तेजी लेकर ही खुलेंगे।
सेंसेक्स 493 अंकों चढ़कर 15326 अंकों पर खुले लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा मुनाफावसूली ने इस तेजी को तोड़ना शुरू कर दिया और बाजार बंद होने तक सेंसेक्स केवल 161 अंकों की तेजी बचा कर 14995 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी को भी, जो सुबह 4718 तक गया, केवल 41 अंकों की तेजी से ही संतोष करना पडा। निफ्टी 4574 के स्तर पर बंद हुआ। तेजी का सबसे ज्यादा बडी क़ंपनियों के शेयरों को हुआ।
लेकिन साप्ताहिक आंकड़े देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 5-5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए हैं। गुरुवार और शुक्रवार को बाजार बंद हैं। गुरुवार को कुल 2749 शेयरों में कारोबार हुआ, 1919 शेयरों में गिरावट रही जबकि 764 शेयर चढ़कर बंद हुए। इंडेक्स शेयरों में सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में सत्यम और टाटा मोटर 5-5 फीसदी चढ़कर 390 और 650 रुपए के स्तर पर बंद हुए जबकि विप्रो 4.6 फीसदी चढ़कर 377 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 3.5 फीसदी चढ़कर 658 पर, अंबुजा सीमेन्ट और एचडीएफसी बैंक 3-3 फीसदी चढ़कर 123 और 1270 रुपए पर बंद हुए। वहीं एल ऐंड टी और भारती 2.5-2.5 फीसदी चढ़कर 2839 और 778 रुपए पर रहे, एसीसी, आईटीसी और इंफोसिस भी 2-2 फीसदी मजबूत होकर 776, 187 और 1342 रुपए पर पहुंचे।
गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4 फीसदी गिरकर 155 रुपए पर रहा और हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.5 फीसदी कमजोर होकर 225 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा डीएलएफ और रिलायंस एनर्जी 2-2 फीसदी लुढ़क कर 623 और 1206 रुपए के स्तर पर जा पहुंचे।
सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स फ्लैट रहा जबकि बाकी सभी सेक्टर चढ़कर बंद हुए। कैपिटल गुड्स में 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी, मेटल्स में 0.4 फीसदी, एफएमसीजी में 0.6 फीसदी, ऑयल ऐंड गैस में 0.06 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी रही।