facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

चार साल बाद मुनाफे के कगार पर पहुंची Upstox; CEO ने कहा- ग्राहक बढ़े, अब जोर मुनाफा वृद्धि पर

CEO ने कहा-डीमैट खातों में वृद्धि बढ़ती सक्रिय रिटेल भागीदारी की वजह से दर्ज की गई है। हमने इस साल निवेश में अच्छी वृद्धि दर्ज की है और उम्मीद है कि 2024 में भी बरकरार रहेगी।

Last Updated- January 07, 2024 | 9:45 PM IST
Upstox CEO Ravi Kumar

Upstox के मुख्य कार्याधिकारी रवि कुमार ने सुंदर सेतुरामन के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि शुरू में हमारा जोर दायरा बढ़ाने पर था। अब हमारा आकार बड़ा हो गया है तो हम मुनाफा वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कुमार का कहना है कि सभी नई कंपनियां मुनाफा बढ़ाने में सक्षम नहीं होंगी और उद्योग में हमेशा समेकन के अवसर रहेंगे। बातचीत के मुख्य अंश:

ब्रोकिंग उद्योग और खासकर Upstox के लिए कैलेंडर वर्ष 2023 कैसा रहा? 2024 के लिए क्या संभावनाएं हैं?

अपस्टॉक्स के लिए पिछला वर्ष अच्छा रहा और हमने शानदार मुनाफा दर्ज किया। चार साल के बाद, यह पहली बार है जब अपस्टॉक्स अब नुकसान खत्म कर मुनाफे के कगार पर पहुंच गई। बढ़ती ब्याज दरों और मुद्रास्फीति दबाव के बावजूद भारत में ब्रोकिंग उद्योग अच्छी हालत में है। खासकर भारत जैसी तेजी से बढ़ी रही अर्थव्यवस्था में लोग इक्विटी भागीदारी की महत्ता महसूस कर रहे हैं। रिकॉर्ड संख्या में डीमैट खाते खुलना इसका प्रमाण है। मेरा मानना है कि वर्ष 2024 में भी निवेशकों की भागीदारी मजबूत बनी रहेगी।

इस साल सक्रिय ग्राहकों की संख्या में किस तरह की वृद्धि दर्ज की गई? नए निवेशकों के बारे में आपको क्या कहना है?

अपस्टॉक्स में हमने भारत के लिए संपत्ति सृजन के तरीकों में बदलाव पर जोर दिया और खासकर मझोले और छोटे शहरों तथा अन्य कस्बों में हमने इक्विटी भागीदारी को बढ़ाया है। अपने प्रयासों के कारण हमारे पास 1.3 करोड़ से ज्यादा डीमैट खातों का ग्राहक आधार है। हमारे कई नए निवेशक मझोले और छोटे शहरों से आ रहे हैं।

क्या आपको इस वित्त वर्ष में मुनाफे की उम्मीद है। आपने कब तक सूचीबद्ध होने की योजना बनाई है?

हमें चालू वित्त वर्ष में मुनाफा हासिल होने का भरोसा है। भारत की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में वृद्धि की व्यापक संभावनाएं हैं। हमारी योजना उत्पाद नवाचार और निवेशक जागरूकता पहल को बढ़ावा देने की है। हालांकि हमने इस बारे में अभी कोई समय-सीमा तय नहीं की है, लेकिन हम एक सूचीबद्ध कंपनी बनना चाहते हैं।

डीमैट खातों में वृद्धि के बारे में आपका क्या नजरिया है? क्या यह संख्या प्रति महीने 20-30 लाख के औसत से बढ़ेगी या इसमें जल्द बदलाव आएगा?

डीमैट खातों में वृद्धि बढ़ती सक्रिय रिटेल भागीदारी की वजह से दर्ज की गई है। हमने इस साल निवेश में अच्छी वृद्धि दर्ज की है और उम्मीद है कि 2024 में भी यह बरकरार रहेगी। हालांकि हम यह भी चाहते हैं कि बढ़ते डीमैट खातों के साथ निवेश में उपयोगकर्ताओं का विश्वास स्तर बना रहे। अपस्टॉक्स के मौजूदा ‘इन्वेस्ट राइट’ अभियान के तहत हमने 10,000 से ज्यादा म्युचुअल फंड योजनाओं के विश्लेषण का काम किया है और जोखिम तथा प्रतिफल मानकों के आधार पर शानदार प्रदर्शन वाली योजनाओं का चयन किया है।

छोटे निवेशकों में ऑप्शन ट्रेडिंग के बढ़ते चलन को लेकर चिंता बढ़ी है। क्या रिटेल निवेशकों को डेरिवेटिव बाजार तक पहुंच बनाने से रोका जाना चाहिए?

मेरा मानना है कि सेबी इस संबंध में अच्छा काम कर रहा है और छोटे निवेशकों के लिए डेरिवेटिव बाजार तक पहुंच बनाने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। डेरिवेटिव बाजार बेहद विनियमित है और कारोबारी इससे जुड़े जोखिमों से अवगत हैं। चूंकि कुल बाजार भागीदारी बढ़ रही है, इसलिए डेरिवेटिव बाजार में भी निवेशकों की भागीदारी बढ़ सकती है।

‘Upstox इन्वेस्ट’ का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है। इससे व्यवसाय विकास में कितनी मदद मिली है? ब्रोकरों द्वारा इसी तरह की योजनाएं पेश की गई हैं। आपकी योजना किस तरह से अलग है?

हमें अपस्टॉक्स इन्वेस्ट में अपने ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। हमने एमएफ एसआईपी, स्टॉक एसआईपी, निर्धारित आय योजनाओं, आईपीओ आदि के लिए आवेदनों में अच्छी तेजी दर्ज की है।

आपने किस पर ज्यादा जोर दिया-ग्राहक जोड़ने या मुनाफा बढ़ाने पर?

शुरू में हमारा जोर दायरा तैयार करने पर था। अब यह दायरा तैयार हो गया है, इसलिए हम मुनाफा वृद्धि पर जोर देंगे। हमारी प्रतिबद्धता मात्रा से अधिक गुणवत्ता को प्राथमिकता देने, एक समृद्ध और लाभदायक उद्यम के रूप में विकसित होना है, जिसकी बाजार के सबसे सुरक्षित, सबसे आसान, सबसे स्थिर, तेज और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के रूप में पहचान हो।

First Published - January 7, 2024 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट