Unimech Aerospace Share: मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को मूहूर्त ट्रे़डिंग के मौके पर यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग (Unimech Aerospace) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 5.03 प्रतिशत तक बढ़कर ₹988.10 के हाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत तक यह 4.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹984 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी के शेयरों में तेजी उस समय आई जब यूनिमेक एयरोस्पेस ने बेंगलुरु के KIADB एयरोस्पेस पार्क में अपनी दो नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि ये दोनों यूनिट्स उसकी उत्पादन क्षमता और इंजीनियरिंग क्षमताओं को काफी बढ़ाएंगी।
पहली यूनिट, प्रिसीजन इंजीनियरिंग फैसिलिटी (Unit 3), करीब 33,000 वर्ग फीट में फैली है और इसे खासतौर पर हाई-प्रेसिजन वाले पुर्जे और सिस्टम तैयार करने के लिए बनाया गया है। यहां पर न्यूक्लियर, एयरोस्पेस और ऑयल एंड गैस जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों के लिए उत्पाद बनाए जाएंगे। दूसरी यूनिट, फैब्रिकेशन यूनिट (Unit 4), लगभग 30,000 वर्ग फीट में फैली है। इसमें LEAP इंजनों और अन्य एयरो-इंजन प्रोग्राम्स के लिए इंजन स्टैंड्स और घरेलू न्यूक्लियर सेक्टर के लिए सेल्फ-इलेवेटिंग प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे।
इन दोनों यूनिट्स का उद्घाटन कंपनी के संस्थापकों ने किया। इस कदम को यूनिमेक के विस्तार की दिशा में बड़ा और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में कंपनी के कारोबार और विकास की रफ्तार को और तेज कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Diwali Muhurat Trading 2025: सेंसेक्स 275 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,900 के पार; जानें टॉप गेनर और लूजर
यूनिमेक एयरोस्पेस बेंगलुरु की एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो बहुत ही बारीकी और सटीकता से बने पुर्जे तैयार करती है। यह कंपनी एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर जैसे अहम क्षेत्रों के लिए खास तकनीक वाले उत्पाद बनाती है। यूनिमेक का काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। “हाई-मिक्स, लो-वॉल्यूम” मॉडल पर काम करती है। इसका मतलब है कि कंपनी ज्यादा मात्रा में नहीं, बल्कि ग्राहकों की ज़रूरत के अनुसार सीमित संख्या में लेकिन बहुत जटिल और कस्टमाइज्ड उत्पाद तैयार करती है।
कंपनी की मुख्य सेवाओं में एयरोस्पेस टूलिंग, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम, जटिल मशीनरी असेंबली, और विशेष इंजीनियरिंग पुर्जों का निर्माण शामिल है। यूनिमेक का एक बड़ा हिस्सा निर्यात से आता है, जिसमें अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे बड़े देश शामिल हैं। इसके प्रमुख ग्राहकों में दुनिया की जानी-मानी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) भी है।
हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु में दो नई यूनिट्स शुरू की हैं, जिससे इसकी उत्पादन क्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होगी। इस कदम से यूनिमेक की स्थिति न केवल भारत में बल्कि वैश्विक एयरोस्पेस और इंजीनियरिंग उद्योग में भी और मज़बूत होने की उम्मीद है। निवेशकों का मानना है कि यह विस्तार कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ और स्थिरता का संकेत देता है।