facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

2023 में निवेशकों में बनी रहेगी अनिश्चितता

Last Updated- January 02, 2023 | 12:35 PM IST

वर्ष 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी ने 4.4 और 4.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की, जो उनके लिए लगातार सातवां तेजी वाला वर्ष था। लगातार सात वर्ष तक प्रतिफल पिछली बार सिर्फ 1988-94 के बीच दर्ज किया गया था, जब सेंसेक्स ने इस अव​धि के दौरान हरेक वर्ष दो अंक की तेजी दर्ज की थी। सेंसेक्स में उसके बाद के दो वर्षों में गिरावट आई थी। वर्ष 1995 में, सेंसेक्स 20.8 प्रतिशत कमजोर हुआ था। निफ्टी की लंबी तेजी 2002-2007 के बीच दर्ज की गई थी और 2008 में इसमें 52 प्रतिशत तक की कमजोरी आई थी।

निवेशकों को इस साल प्रतिफल को लेकर राहत मिली है, जो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) बिकवाली और मौजूदा चिंताओं के बावजूद देखने को मिली है। डेट प्रतिफल से प्रतिस्पर्धा, चीन में कोविड संक्रमण बढ़ने, मूल्यांकन में तेजी, भूराजनीतिक तनाव और दर वृद्धि से जुड़ी आशंकाओं ने निवेशकों को सतर्क बनाए रखा है।

हालांकि अमेरिका के ताजा मुद्रास्फीति आंकड़े से पता चलता है कि कीमत वृद्धि नरम पड़ रही है, सितंबर तिमाही के लिए अमेरिकी जीडीपी आंकड़े (जो दिसंबर 2022 में जारी किए गए थे) से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती और बढ़ते उपभोक्ता खर्च का पता चलता है।

बाजार का एक वर्ग अब यह उम्मीद कर रहा है कि फेडरल रिजर्व दरें बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत करेगा और इनमें तब तक वृद्धि बरकरार रहेगी जब तक कि मुद्रास्फीति उसके अनुमान के अनुरूप नीचे नहीं आ जाती। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने दिसंबर में अपनी बेंचमार्क दर 50 आधार अंक तक बढ़ाकर 4.25-4.40 प्रतिशत की। फेड प्रमुख ने कहा था कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक तब तक दर कटौती की नहीं सोचेगा जब तक कि यह भरोसा नहीं हो जाए कि मुद्रास्फीति घटकर 2 प्रतिशत पर नहीं आ रही है। पिछले दशक के विपरीत, केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नरमी का सहारा लिए जाने की संभावना नहीं है, भले ही अल्पाव​धि में कुछ समस्याएं हों।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट का कहना है, ‘बाजार उम्मीद कर रहे थे कि फेड दरें 2023 की पहली या दूसरी तिमाही के दौरान 4.8 से 5 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच जाएंगी, यदि इससे ज्यादा वृ​द्धि होती है तो बाजार में अ​धिक गिरावट आएगी।’

एवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के मुख्य कार्या​धिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि फेड को दर वृद्धि पर अगले साल किसी समय विराम लगाना होगा।

कोविड प्रतिबंधों को हटाने के चीन के निर्णय को लेकर उत्साह अब बड़ी चिंता में बदल गया है, क्योंकि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कई देश अब चीन से आने वाले या​त्रियों के लिए कोविड जांच पर जोर दे रहे हैं, जिससे कि महामारी के प्रसार को रोका जा सके।

भट ने कहा, ‘हमने यह सीखा कि चीन ने किस कोविड से प्रभावी तरीके से मुकाबला किया। अचानक हमने पाया कि मामलों में तेजी आ रही है। इससे इ​क्विटी और उभरते बाजारों के बारे में धारणा प्रभावित हुई है।’

भले ही वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों में कुछ सुधार आया है, भारत के कुछ प्रतिस्पर्धी बेहतर संभावनाओं वाले हो सकते हैं। सेंसेक्स मौजूदा समय में 19.7 गुना के 12 महीने पीई अनुपात पर कारोबार कर रहा है, जो उसके 17.6 गुना के औसत से अ​​धिक है।

हॉलैंड ने कहा, ‘उभरते बाजार के फंड भारत पर अंडरवेट हो सकते हैं, लेकिन हमें अभी भी कुछ पूंजी प्रवाह मिलता रहेगा। उभरते बाजार वृद्धि के लिहाज से मजबूत होंगे, और भारत को कुछ भागीदारी हासिल होगी, लेकिन इस बार प्रवाह उन अन्य बाजारों की तुलना में काफी कम होगा, जो काफी सस्ते हैं।’

भट का कहना है कि भले ही आय वृद्धि से बड़ी गिरावट का जो​खिम घटा है, लेकिन भारतीय इ​क्विटी में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजारों में बहुत ज्यादा तेजी आएगी। संख्यात्मक प्रमाण इस साल तेजी के बाजार के ​खिलाफ दिख रहे हैं।’

भारतीय इ​क्विटी बाजार को घरेलू प्रवाह डेट योजनाओं की ओर स्थानांतरित होने से भी कुछ अतिरिक्त दबाव ​का सामना करना पड़ा है, क्योंकि ये योजनाएं बेहतर प्रतिफल दे रही हैं।

First Published - January 2, 2023 | 12:33 PM IST

संबंधित पोस्ट