बाजार

Udayshivakumar Infra का IPO खुला, Global Surfaces के IPO का शेयर भी आज होगा अलॉट, जानें डिटेल्स

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 20, 2023 | 1:53 PM IST

कंस्ट्रक्शन फर्म उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज यानी 20 मार्च से निवेशकों के लिए खुल गया है। इंवेस्टर्स इस आईपीओ में 23 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं। ग्रे मार्केट की बात करें तो कंपनी के शेयरों को रिस्पांस ठीक है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म ने इन्वेस्टर्स को इस इश्यू को लेकर अभी सावधान रहने को कहा है।

बता दें कि कंपनी का इश्यू 33-35 रुपये के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले यह 13 रुपये की ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
कंपनी के 66 करोड़ रुपये के इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे।

बता दें कि आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों का अलॉटमेंट 28 मार्च को होगा। वहीं, कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 3 अप्रैल 2023 को लिस्टिंग होगी।

Global Surfaces IPO:

ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड की बात करें तो इसका अलॉटमेंट आज यानी सोमवार को फाइनल होगा। बता दें कि 155 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए इसका इश्यू 13-15 मार्च के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों से भी इसे अच्छा रिस्पांस मिला था। यह इश्यू 12.21 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि ग्रे मार्केट में हालत अच्छी नहीं दिख रही है।

ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड के आईपीओ को बुधवार, 15 मार्च, 2023 को ऑफर के अंतिम दिन तक 12.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था। प्रस्ताव पर 77.49 लाख शेयरों के मुकाबले 9.46 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई। कंपनी ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

कैसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

Global Surfaces IPO के शेयर आवंटन के आधार को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया सोमवार 20 मार्च, 2023 को होने की उम्मीद है और यदि आवंटित किया जाता है, तो डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट 22 मार्च, 2023 को किया जाएगा।

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है, इसलिए स्थिति की जांच यहां या बीएसई की वेबसाइट पर की जा सकती है।

First Published : March 20, 2023 | 1:34 PM IST