facebookmetapixel
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता

निफ्टी संभला, पर कारोबारी पोजीशन लेने से डरे

Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 PM IST

दो साल में गिरावट का नया स्तर 3537 पर बनाने के बाद निफ्टी में थोड़ी सी तेजी आई।


रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बीएचईएल जैसे ब्लू चिप शेयरों में खासी पिटाई के बाद निचले स्तर पर कुछ खरीदारी आने से निफ्टी संभला। हालांकि निफ्टी कल के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी ऊंचे स्तर पर पोजिशन लेने से डर रहे थे।

रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी और पी-नोट मामले में सेबी की पलटी से बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण दोपहर के कारोबार में गिरावट आ गई। यहां पर बिकवाली और लिवाली का दोतरफा दौर जारी रहा।

बेहद उतार चढ़ाव वाले सत्र में सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 11,695 पर बंद हुआ। निफ्टी 5 अंक चढ़कर 3,607 पर बंद हुआ। निफ्टी अक्टूबर वायदा पर आज हाजिर के मुकाबले करीब 30-35 प्वाइंट का प्रीमियम रहा। लेकिन सत्र खत्म होते होते यह प्रीमियम घटकर 10-15 प्वाइंट रह गया।

निफ्टी अक्टूबर फ्यूचर में आज दिन के कारोबार के दौरान 34.40 लाख शेयर ओपन इंटरेस्ट में जुड़े। जबकि इस पर हाजिर के मुकाबले 40 प्वाइंट का प्रीमियम रहा। 3700 के स्तर पर इसमें बिकवाली दबाव आया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार कुल कारोबार का 26 प्रतिशत 3723 के स्तर पर हुआ। हालांकि वायदा और विकल्प कारोबारी 3600 के नीचे इंडेक्स में खरीदारी कर रहे थे। कारोबार का करीब 33 प्रतिशत औसतन 3577 के स्तर पर हुआ।

निफ्टी विकल्प में कारोबार से संकेत मिलता है कि डेरिवेटिव के कारोबारियों को उम्मीद है कि जल्दी ही निफ्टी 3500 और 3600 के स्तर पर जा सकता है। इसको 3700 और 3900 स्तर के बीच तगड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कि 3800-3900 पर कॉल ऑप्शंस में ताजा बिकवाली देखी गई और पुट ऑप्शन में 3650-3800 पर शॉर्ट पोजीशन काटी गई।

First Published - October 7, 2008 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट