बाजार

Stocks To Watch Today: Reliance Power से लेकर BEL तक, आज बाजार में इन 10 कंपनियों पर रखें नजर

Stocks To Watch Today: Reliance Power ने भूटान में 500 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन डिजिटल के साथ दीर्घकालिक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 20, 2025 | 7:24 AM IST

Stocks to Watch Today, May 20: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

सोमवार, 19 मई को वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 271 अंक टूटकर 82,059.42 पर और निफ्टी-50 75 अंक गिरकर 24,944.85 पर बंद हुआ। हालांकि, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी ने बाजार को ज्यादा गिरने से बचा लिया।

इस बीच, आज बाजार में इन 10 कंपनियों पर निवेशक नजर रख सकते हैं। चेक करें लिस्ट-

Q4 Results Today: आज घोषित होंगे इन कंपनियों के चौथी तिमाही नतीजे | जानिए पूरी सूची

आज यानी 20 मई को कई कंपनियां अपने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही हैं। इनमें छोटे से लेकर मझोले और कुछ बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। निवेशकों की नजर खासतौर पर इन कंपनियों के प्रदर्शन पर टिकी हुई है, क्योंकि इन नतीजों से आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें…8PM Whisky बनाने वाली कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हुई तय

नतीजे घोषित करने वाली प्रमुख कंपनियों की सूची:

63 मून टेक्नोलॉजीज, एपेक्स कैपिटल एंड फाइनेंस, अरविंद स्मार्टस्पेसेज़, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, ऑटोमोटिव एक्सल्स, आज़ाद इंडिया मोबिलिटी, बजाज ग्लोबल, बाम्पसल सिक्योरिटीज, बंसल वायर इंडस्ट्रीज़, बेताला ग्लोबल सिक्योरिटीज, भाग्यनगर इंडिया, ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज़, बीएलबी लिमिटेड, बॉम्बे पॉटरिज़ एंड टाइल्स, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स, कम्फर्ट इनटेक, कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स, कोरमंडल इंजीनियरिंग कंपनी, कॉस्मो फर्स्ट, डेन्यूब इंडस्ट्रीज़, देव लैबटेक वेंचर, धुनसेरी इन्वेस्टमेंट्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज़, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, धुनसेरी वेंचर्स, डायनाविज़न, ईज़ी फिनकॉर्प, ईको होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, ईआईएच, इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया), इमामी पेपर मिल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, ईपूजा स्पिरिटेक, फैकोर एलॉयज़, फाइनोटेक्स केमिकल, फिल्ट्रा कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियर्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, गैब्रियल इंडिया, गंगा फार्मास्युटिकल्स, ग्लैंड फार्मा, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज, गोदावरी पावर एंड इस्पात, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीटीटी डाटा सॉल्यूशंस, गुजरात हाई-स्पिन, गुजरात इंजेक्ट केरला, गुजरात थेमिस बायोसिन, गुलशन पॉलीऑल्स, हवा इंजीनियर्स, हीमो ऑर्गेनिक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़, हिंदुस्तान एप्लायंसेज़, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रीज़, एचटी मीडिया, इंडोंग टी कंपनी, इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, इन्फ्रा इंडस्ट्रीज़, आईएसएफ, जैकसन इन्वेस्टमेंट्स, जमश्री रियल्टी, जाश इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, जयभारत क्रेडिट, जॉनसन कंट्रोल्स-हिटाची एयर कंडीशनिंग इंडिया, जेनबुर्क फार्मास्युटिकल्स, जाश गॉजिंग टेक्नोलॉजीज़, जे. कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज़, कमदगिरी फैशन, केसी इंडस्ट्रीज़, खादिम इंडिया, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज़, कल्पना प्लास्टिक, क्रेब्स बायोकैमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज़, क्वांटम पेपर्स, लिखामी कंसल्टिंग और लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर।

Bharat Electronics (BEL)

कंपनी ने चौथी तिमाही में ₹2,127.02 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि अनुमान से बेहतर रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 18.39% ज्यादा है। कंपनी की आय ₹9,149.49 करोड़ रही, जो 6.84% की सालाना वृद्धि है। EBITDA ₹2,816 करोड़ रहा।

यह भी पढ़ें…₹57,089 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी ने किया 1000% डिविडेंड का ऐलान, जानें Q4 रिजल्ट और अन्य डिटेल्स

IRB Infra

देश की सबसे बड़ी रोड कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 13.7% की बढ़त के साथ ₹214.72 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹188.9 करोड़ था।

इस तिमाही में कंपनी का राजस्व ₹2,149.24 करोड़ रहा, जो सालाना 4.3% ज्यादा है। हालांकि, EBITDA लगभग 20% गिरकर ₹1,066.5 करोड़ हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल मुनाफा ₹6,480.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹606 करोड़ से कई गुना अधिक है। राजस्व में 2.8% की मामूली बढ़त देखी गई।

Power Grid

इसकी चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ ₹4,143 करोड़ रहा, जो कि साल-दर-साल आधार पर 0.56% कम है। कंपनी की मुख्य परिचालन से आय ₹12,275 करोड़ रही, जिसमें 2.4% की बढ़ोतरी हुई।

Reliance Power

कंपनी ने भूटान में 500 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन डिजिटल के साथ दीर्घकालिक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है। यह परियोजना ₹2,000 करोड़ के निवेश से BOO (Build-Own-Operate) मॉडल पर बनाई जाएगी।

Hindustan Media Ventures

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (HMVL) का मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर ₹45.4 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹10.74 करोड़ था। इस बढ़त की वजह कंपनी के डिजिटल कारोबार से हुई मजबूत कमाई है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹201.25 करोड़ रही।

Swiggy

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के CEO रोहित कपूर ने कहा कि फूड डिलीवरी बाजार नई कैटेगरी और उपयोग के मामलों में नवाचार से आगे बढ़ेगा। उन्होंने केक और लंच जैसी डिलीवरी में तेज़ी लाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

Rasna

रसना ने पेय ब्रांड जम्पिन का अधिग्रहण कर रेडी-टु-ड्रिंक (RTD) बाजार में एंट्री की है। जम्पिन की कीमत करीब 350 करोड़ रुपये आंकी गई है। कंपनी का लक्ष्य इस सेगमेंट में 1,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल करना है। यह अधिग्रहण हर्शेस इंडिया से किया गया, जबकि शुरुआत में जम्पिन गोदरेज समूह का ब्रांड था। रसना का कहना है कि यह कदम गैर-कार्बोनेटेड पेय श्रेणी में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में है।

Delhivery

CEO साहिल बरुआ ने कहा कि FY26 में मार्जिन में सुधार की उम्मीद है, खासकर Ecom Express के एकीकरण के बाद। FY25 में एक्सप्रेस पार्सल कारोबार का योगदान 60% रहा। इस सेगमेंट की तिमाही आय ₹1,256 करोड़ रही।

Petronet LNG

कंपनी ने Q4FY25 में ₹1,070.2 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछली तिमाही से 23.4% अधिक है। कंपनी की आय ₹12,315.8 करोड़ रही, जो पिछले तिमाही से 0.7% ज्यादा है।

Biocon Biologics

बायोकॉन बायोलॉजिक्स (BBL) ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 15% की सालाना राजस्व वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने अमेरिका और उभरते बाजारों में बायोसिमिलर दवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई। अमेरिका में ‘फुलफिला’ (Pegfilgrastim) की हिस्सेदारी 30% और ‘ओगिवरी’ (Trastuzumab) की 26% तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है।

MD और CEO श्रीहास तांबे ने बताया कि यह ग्रोथ मजबूत ग्राहक विश्वास, उत्पादों की मांग और सफल कारोबारी एकीकरण की वजह से संभव हुई। कंपनी ने उभरते बाजारों में भी कई अहम टेंडर जीते हैं, जिससे ग्रोथ को और रफ्तार मिली है।

First Published : May 20, 2025 | 7:24 AM IST