Titan Share Price Outlook: टाइटन कंपनी पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भरोसा जताया है और शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि हाल में जो दबाव कंपनी के ज्वेलरी बिज़नेस पर दिखा, वो पहले ही शेयर की कीमत में शामिल हो चुका है। अब आगे कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। रिपोर्ट में टाइटन के लिए ₹4,195 का टारगेट प्राइस रखा गया है, जो मौजूदा कीमत ₹3,689 से करीब 14% ऊपर है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, सोने की कीमतें बढ़ने से फिलहाल टाइटन के प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन पर असर पड़ा है। कंपनी ने खुद बताया है कि ज्वेलरी बिज़नेस का EBIT मार्जिन अभी 11–11.5% के बीच रहेगा। लेकिन लंबे समय में टाइटन की मजबूत रणनीति इसे बेहतर स्थिति में ले जा सकती है। इसमें लगातार नए डिज़ाइन और कलेक्शन लॉन्च करना, ब्रांड पर ग्राहकों का भरोसा और प्रीमियम स्टोर का अनुभव शामिल है।
ALSO READ | 40% तक उछल सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन सस्ता, अभी है BUY का मौका
FY25 से FY27 के बीच टाइटन के ज्वेलरी कारोबार में हर साल औसतन 18% की ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। ये ग्रोथ FY22–FY25 की तुलना में थोड़ी धीमी ज़रूर होगी, लेकिन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए यह स्थिर और भरोसेमंद ग्रोथ मानी जा रही है। कंपनी अब ज़्यादा बड़े स्टोर खोलने पर ध्यान दे रही है, जिससे ग्राहक को बेहतर अनुभव मिले।
FY26 की पहली तिमाही में शादियों की संख्या ज्यादा रहने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, इस तिमाही में 29 शादी के दिन होंगे, जबकि पिछले साल सिर्फ 3 दिन थे। इससे ज्वेलरी की बिक्री को सीधा फायदा मिलेगा। हालांकि, अक्षय तृतीया के बाद सोने के दामों में तेजी से ग्राहक कम हुए हैं, लेकिन शादी का सीज़न इस असर को संतुलित कर सकता है।
टाइटन को सबसे ज़्यादा बिज़नेस दक्षिण भारत से मिल रहा है, खासकर तमिलनाडु से। साउथ इंडिया देश के ज्वेलरी बाजार में करीब 40% की हिस्सेदारी रखता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने स्टोर बड़े बनाए हैं। रिपोर्ट बताती है कि FY26 में Tanishq, Mia और Caratlane ब्रांड के 35 से 50 नए स्टोर खोले जा सकते हैं।
ALSO READ | RIL में नई तेजी की उम्मीद, न्यू एनर्जी बिज़नेस से बदलेगा खेल: ब्रोकरेज ने कहा- 20% का मिलेगा रिटर्न
टाइटन का घड़ी कारोबार भी तेज़ी से बढ़ रहा है। FY25 से FY27 के बीच इस सेगमेंट में 17% सालाना ग्रोथ का अनुमान है। वहीं, आईवियर (चश्मा) कारोबार में 20% से ज़्यादा की रेवेन्यू ग्रोथ हो सकती है। हालांकि, Taneira, SKINN और IRTH जैसे नए ब्रांड्स अभी घाटे में हैं, लेकिन FY27 तक इनमें भी नुकसान कम होने की संभावना जताई गई है।
FY25 में कंपनी का ज्वेलरी मार्जिन घटकर 10.8% रह गया था, लेकिन अब ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY27 तक यह बढ़कर 11.7% तक पहुंच जाएगा। इसकी वजह होगी सोने की कीमतों में स्थिरता और ऑपरेशनल सुधार। यानी आने वाले वक्त में टाइटन की कमाई पर मार्जिन से भी ज़्यादा असर पड़ सकता है।
टाइटन का शेयर इस समय FY26 के अनुमानित प्रॉफिट पर 66 गुना और FY27 के अनुमानित प्रॉफिट पर 53 गुना के P/E रेशियो पर ट्रेड कर रहा है। फिर भी ब्रोकरेज ने ₹4,195 का टारगेट देते हुए इसे ‘BUY’ की सलाह दी है। कंपनी की ब्रांड वैल्यू, ग्राहक भरोसा और ग्रोथ रणनीति को देखते हुए इसमें आगे बेहतर कमाई की संभावना दिख रही है।
ALSO READ | 43% तक रिटर्न! FY26 में Hotel Stocks में बड़ी तेजी का अनुमान, मोतीलाल ओसवाल ने चुनें ये 2 स्टॉक्स
टाइटन कंपनी में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी बड़ी हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी के कुल 5.15% शेयर हैं, जो कि 45,793,470 शेयरों के बराबर है। यह होल्डिंग उनकी पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी और टाइटन के बिज़नेस मॉडल में उनके भरोसे को दर्शाती है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।