बाजार

RIL में नई तेजी की उम्मीद, न्यू एनर्जी बिज़नेस से बदलेगा खेल: ब्रोकरेज ने कहा- 20% का मिलेगा रिटर्न

RIL stock: हाई एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल की बिक्री और न्यू एनर्जी बिज़नेस से मुनाफे में बड़ा इजाफा संभव; Nuvama ने RIL का टारगेट दलाल स्ट्रीट में सबसे ऊंचा तय किया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 01, 2025 | 8:28 AM IST

RIL stock: घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने Reliance Industries Ltd (RIL) पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1,801 कर दिया है, जो फिलहाल Dalal Street पर सबसे ऊंचा है। 30 जून को कंपनी का शेयर BSE ₹1500.65 पर बंद हुआ। इस लिहाज से इसमें 20% अपसाइड का अनुमान है। यह अपग्रेड कंपनी के New Energy बिज़नेस, खासकर हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल की बिक्री शुरू करने और आने वाले समय में इस सेगमेंट से ज़बरदस्त कमाई की संभावना के चलते किया गया है।

ब्रोकरेज का मानना है कि यह डेवेलपमेंट RIL की प्रॉफिट ग्रोथ को तेज़ कर सकता है और शेयर की वैल्यूएशन में उसी तरह की उछाल ला सकता है जैसी 2017 में Jio लॉन्च के समय देखी गई थी।

HJT सोलर मॉड्यूल से मिल रहा प्रीमियम

Nuvama ने बताया कि RIL ने अब हेटरोज़ंक्शन टेक्नोलॉजी (HJT) पर आधारित सोलर मॉड्यूल की बिक्री शुरू कर दी है, जिसकी पुष्टि हाल ही की एनालिस्ट मीट में हुई। ये मॉड्यूल MNRE की Approved List of Models and Manufacturers (ALMM) में शामिल हो चुके हैं और इनकी एफिशिएंसी 23.1% है।

इस वजह से इन्हें दूसरे मॉड्यूल जैसे TOPCon की तुलना में 5% ज़्यादा प्रीमियम मिल रहा है। फिलहाल कंपनी का पावर जनरेशन रोलआउट थोड़ा समय ले सकता है, लेकिन मॉड्यूल बिक्री शुरू हो चुकी है, जो कमाई को बढ़ावा दे सकती है।

यह भी पढ़ें…43% तक रिटर्न! FY26 में Hotel Stocks में बड़ी तेजी का अनुमान, मोतीलाल ओसवाल ने चुनें ये 2 स्टॉक्स

FY26 तक 10GW की पूरी क्षमता, ₹3,800 करोड़ का फायदा

Nuvama का अनुमान है कि RIL की 10GW सोलर मॉड्यूल और सेल क्षमता, जो 2026 की शुरुआत तक पूरी तरह चालू हो जाएगी, कंपनी के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में ₹3,800 करोड़ का इजाफा कर सकती है। यह FY25 की कमाई का करीब 6% होगा।

ब्रोकरेज के मुताबिक, “ये नई कमाई Tata Power जैसी होगी और कंपनी की वैल्यूएशन को बढ़ाने में मदद करेगी, जैसे Waaree और Premier के शेयरों के साथ हुआ।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि RIL की 20GW की पूरी तरह इंटीग्रेटेड सोलर फैसिलिटी का Enterprise Value (EV) Waaree ($10B) और Premier ($6B) से कहीं ज़्यादा हो सकता है। अगर RIL के सोलर बिज़नेस को 15x EV/Ebitda पर वैल्यू करें, तो इसका EV $20 अरब हो सकता है। यही वैल्यूएशन रेटिंग RIL के शेयर में तेज़ उछाल ला सकती है।

New Energy: सोलर से आगे भी बड़ी योजनाएं

RIL सिर्फ सोलर मॉड्यूल तक सीमित नहीं है। कंपनी 30GWh की बैटरी स्टोरेज यूनिट बना रही है और Nel ASA के साथ Electrolyser मैन्युफैक्चरिंग के लिए टेक्नोलॉजी टाई-अप भी किया है। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन और 55 बायोगैस प्लांट की योजना भी है। ब्रोकरेज ने याद दिलाया कि 2024 की AGM में RIL ने संकेत दिया था कि आने वाले 5-7 सालों में New Energy बिज़नेस की कमाई Oil-to-Chemicals (O2C) बिज़नेस के बराबर पहुंच सकती है।

FY30 तक PAT में 50% से ज़्यादा योगदान संभव

इस समय RIL की कुल कमाई में O2C सेगमेंट का योगदान 50% से ज़्यादा है। लेकिन Nuvama को उम्मीद है कि FY30 तक New Energy से 50%+ PAT आ सकता है। यानी कंपनी के मुनाफे का पूरा स्ट्रक्चर बदल सकता है।

आगामी AGM पर रहें नज़र

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त-सितंबर 2025 में होने वाली AGM में RIL अपने न्यू एनर्जी रोडमैप को और विस्तार से पेश कर सकती है, जिससे इस बिज़नेस को लेकर और स्पष्टता मिलेगी। इसी वजह से Nuvama ने RIL पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : July 1, 2025 | 8:24 AM IST