facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

अगले साल तक लिस्ट होगी Tiger Capital

Tiger Capital के प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने बताया कि कंपनी अगले वित्त वर्ष तक भारतीय शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है।

Last Updated- July 04, 2024 | 10:01 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

बेन कैपिटल समर्थित टाइगर कैपिटल अगले वित्त वर्ष तक अपने शेयर भारतीय शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध कराने की योजना बना रही है। टाइगर कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा है कि कंपनी ने अपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) मौजूदा 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच साल में 20,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है।

विशेष बातचीत में गुप्ता ने कहा कि बढ़ते व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए फाइनैंस कंपनी चालू वित्त वर्ष में 600 लोगों को शामिल करने की उम्मीद कर रही है। वह देश में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 60-65 नई शाखाएं खोल रही है।

गुप्ता ने कहा, ‘हमने राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में पैठ बढ़ाने का निर्णय लिया है।’ अभी कंपनी की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी बेन कैपिटल के पास है, जबकि बाकी हिस्सेदारी इसके कर्मचारियों के पास है। पिछले साल बेन कैपिटल के अधिग्रहण करने के बाद कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग अदाणी कैपिटल से बदलकर टाइगर कैपिटल कर ली।

गुप्ता ने कहा, ‘हमारा ध्यान माइक्रो सेगमेंट पर है क्योंकि हम छोटे व्यवसायों, किसानों और पहली बार घर खरीदने वालों को सेवाएं देते हैं। हमारे सभी ऋण सुरक्षित और जमानत के साथ हैं और हम कोई गैर-जमानती ऋण नहीं देते हैं। हमारे ऋण आम तौर पर आय सृजन या घर खरीदने या निर्माण के लिए मुहैया कराए जाते हैं। आज प्रौद्योगिकी विकास के कारण उधारक लेने वालों के लिए ऋण की पहुंच और उपलब्धता में सुधार हुआ है और इसमें वृद्धि हुई है।’

First Published - July 4, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट