facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

दलाल स्ट्रीट पर हड़ताल की धमकी

Last Updated- December 05, 2022 | 5:25 PM IST

बाजार के रुख से फायदा उठाने और पैसा बनाने वाले बिचौलियों को सरकार का एक फैसला इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने कामबंदी का फैसला कर लिया।


ये बिचौलिये प्रतिभूति अंतरण कर (एसटीटी) को आयकर में छूट योग्य नहीं मानने के सरकार के फैसले से नाराज हैं।सूत्रों के मुताबिक अगले महीने से एसटीटी व्यवस्था लागू होने पर बाजार के ये खिलाड़ी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। बिचौलियों में जॉबर और आर्बिट्रेजर शामिल हैं। अगर एसटीटी पर उन्हें आयकर में छूट नहीं मिलती, तो इस कारोबार में रहने का फायदा भी उन्हें नहीं होगा।


बिचौलियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) के अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल ने बताया कि अगले महीने से जॉबर और आर्बिट्रेजर अपनी बहियां नहीं लाएंगे।आर्बिट्रेजर बिचौलियों की वह जमात होती है, जो एक ही शेयर को दो अलग-अलग बाजारों में बेचकर रकम बनाते हैं। नकद और डेरिवेटिव बाजार में कीमतों में फर्क का फायदा उन्हें मिल जाता है।जॉबर किसी खास शेयर का कारोबार करते हैं और आम तौर पर नकद बाजार ही उनका मैदान होता है।


अशित सी मेहता स्टॉक ब्रोकिंग के निदेशक और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की आचार संहिता समिति के पूर्व सदस्य देना मेहता कहते हैं, ‘सरकार बिचौलियों पर दोहरी मार कर रही है। एसटीटी को आयकर में छूट के योग्य नहीं मानने से उन्हें दो बार कर देना पड़ेगा। यह वाकई?उनके साथ नाइंसाफी होगी। सरकार को इस बारे में कुछ सोचना ही पड़ेगा, वरना बाजार का नुकसान होगा।’

First Published - March 31, 2008 | 1:41 AM IST

संबंधित पोस्ट