बाजार

10 हिस्सों में Stock Split करने जा रही है ये NBFC कंपनी, 80 रुपये से कम है भाव

यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 24, 2025 | 4:10 PM IST

NBFC कंपनी Akme Fintrade (India) Ltd ने अपने शेयरों के स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10:1 के अनुपात में शेयरों के विभाजन (Stock Split) को मंजूरी दी है। यानी कंपनी का एक शेयर अब 10 नए शेयरों में बंट जाएगा।

पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने पिछले साल ही शेयर बाजार में लिस्टिंग करवाई थी और लिस्टिंग के एक साल के अंदर ही यह फैसला लिया है।

फेस वैल्यू होगी Re 1

फिलहाल Akme Fintrade के हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह घटकर Re 1 हो जाएगी। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास एक शेयर है, उन्हें अब 10 नए शेयर मिलेंगे, लेकिन उनकी कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।

रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल तय

कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है। 18 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इस दिन जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।

शेयर प्राइस फिलहाल 70 रुपये के आस-पास

सोमवार को ट्रेडिंग सत्र के अंत तक BSE पर कंपनी के शेयर 72.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। Akme Fintrade का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 308.97 करोड़ रुपये है। कंपनी ने जून 2024 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर की इश्यू प्राइस 120 रुपये रखी गई थी।

First Published : March 24, 2025 | 4:04 PM IST