Pervasive Commodities Ltd ने अपने निवेशकों को तोहफा देते हुए स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने का ऐलान किया है। इसके लिए 7 अप्रैल 2025 (सोमवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस बदलाव का फायदा उठा सकेंगे।
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि एक बड़े मूल्य वाले शेयर को छोटे हिस्सों में बांटा जाता है, जिससे ज्यादा लोगों के लिए उसमें निवेश करना आसान हो जाता है। Pervasive Commodities Ltd ने फैसला किया है कि 1 शेयर (₹10 फेस वैल्यू) को तोड़कर 10 शेयर (₹1 फेस वैल्यू) में बदला जाएगा। यानी, अगर आपके पास अभी 1 शेयर है, तो रिकॉर्ड डेट के बाद आपके पास 10 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, आपके कुल निवेश की कीमत वही रहेगी।
निवेशकों को क्या फायदा होगा?
स्टॉक स्प्लिट से छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है, क्योंकि शेयर की कीमत कम हो जाती है। साथ ही, शेयर की तरलता (liquidity) बढ़ने से इसकी खरीद-फरोख्त ज्यादा होती है। आमतौर पर, जब कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करती है, तो निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती है और शेयर की मांग बढ़ने से इसमें तेजी भी आ सकती है।
7 अप्रैल से पहले क्या करें?
अगर आप Pervasive Commodities Ltd के निवेशक हैं या इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। 7 अप्रैल 2025 तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का सीधा फायदा मिलेगा।