बाजार

Adani Group की ये कंपनी 7 लाख करोड़ का निवेश करने को तैयार, स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश; 48% तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

अदाणी एंटरप्राइजेज उन कंपनियों में से है, जिसने न सिर्फ खुद को साबित किया है बल्कि कई सफल बिजनेस खड़े किए हैं।

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- January 02, 2025 | 8:40 PM IST

Adani Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश के लिए किसी क्वॉलिटी शेयर की तलाश में हैं, तो अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 3801 रुपये प्रति शेयर तय किया है। अभी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,585 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे 48 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

Adani Enterprises: क्यों है खास?

अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) उन कंपनियों में से है, जिसने न सिर्फ खुद को साबित किया है बल्कि कई सफल बिजनेस खड़े किए हैं। चाहे वो अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, या अदाणी टोटल गैस हो, कंपनी ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है। अब यह कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, सोलर मॉड्यूल, डेटा सेंटर्स, और रोड कंस्ट्रक्शन जैसे नए सेक्टर्स में तेजी से कदम बढ़ा रही है।

Also read : रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

AEL: कंपनी का बढ़ा बिजनेस

अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने हाल ही में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में SECI की योजना के तहत 101.5 MW का इलेक्ट्रोलाइजर प्रोजेक्ट हासिल किया है। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहले IAF विमान का स्वागत किया गया और 14 नए रूट्स और 26 नई उड़ानें शुरू हुईं। कंपनी के डेटा सेंटर में भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां चेन्नई सेंटर 100% अपटाइम पर है और नोएडा व हैदराबाद के सेंटर लगभग तैयार हैं। इसके अलावा, बंगाल और तेलंगाना में दो बड़े रोड प्रोजेक्ट भी पूरे कर लिए गए हैं।

AEL: कैपेक्स और ग्रोथ प्लान्स

कंपनी ने अगले 10 साल में 6.5-7 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्लान किया है। इसमें हवाई अड्डे, ग्रीन हाइड्रोजन और डेटा सेंटर्स पर बड़ा फोकस रहेगा। FY24-27 के बीच कंपनी की आय, EBITDA और शुद्ध लाभ में क्रमशः 17.5%, 37.5%, और 45.8% की ग्रोथ की उम्मीद है।

It’s Official : अब मीडिया-मनोरंजन में Reliance का 70 हजार करोड़ का बड़ा कदम, शेयर मार्केट को किया inform

वेंचुरा का कहना- स्टॉक में है दम

वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर का टार्गेट प्राइस ₹3801 है। यानी अगर आप इस स्टॉक में निवेश करते हैं, तो लॉन्ग टर्म में 48% का रिटर्न कमा सकते हैं। यहां तक कि अगर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को हटा दिया जाए, तब भी शेयर का टार्गेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म ने ₹3029 तय किया है, जो 17.17% का रिटर्न है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

First Published : December 31, 2024 | 8:29 AM IST