बाजार

Dividend Stocks: Vedanta समेत इन 7 कंपनियां ने इस सप्ताह अपने शेयरहोल्डर्स को दिया डिविडेंड का तोहफा, देखें लिस्ट

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.8 अंक या दो प्रतिशत चढ़ गया।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 19, 2024 | 6:44 PM IST

Dividend Stocks: चौथी तिमाही के आय का मौसम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ और अब लगभग समाप्त होने जा रहा है। Q4FY24 के लिए अपने नतीजों का ऐलान करने के साथ ही कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भी तोहफा दिया। कंपनियों ने प्रति शेयर अधिकतम 55 रुपये तक के डिविडेंड राशि की घोषणा की। इस सप्ताह वेदांत समेत 7 अन्य कंपनियों ने डिविडेंड देने की घोषणा की।

FY25 के लिए Vedanta ने 11 रुपये का दिया पहला डिविडेंड

वेदांत के बोर्ड ने FY25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के अपने पहले डिविडेंड को मंजूरी दी। जेएसपीएल ने 13 मई को प्रति शेयर 2 रुपये और टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने 14 मई को 8 रुपये के डिविडेंड देने की घोषणा की थी। नौकरी ऑपरेटर इन्फो एज (Info Edge) ने 16 मई को अपने चौथी तिमाही के अपने नतीजों के ऐलान के साथ 12 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की।

श्री सीमेंट ने सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया

श्री सीमेंट ने मंगलवार को सबसे अधिक 55 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को अपने Q4 नतीजों के साथ प्रति शेयर 21 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया। रियल एस्टेट कंपनी DLF ने सोमवार को पात्र शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया।

Also read: शानदार मॉनसून से खिल उठेंगे इन 4 कंपनियों के शेयर, दांव लगाने का बेहतर अवसर

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.8 अंक या दो प्रतिशत चढ़ गया। NSE और BSE ने प्राइमरी साइट पर प्रमुख व्यवधानों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया।

अगले सप्ताह कई दिग्गज कंपनियां जारी करेगी Q4 रिजल्ट

आने वाले सप्ताह के दौरान ओएनजीसी, सेल, बीएचईएल, जेके टायर, वन97 कम्युनिकेशंस, पावर ग्रिड, इंटरग्लोब एविएशन, आईटीसी और एनटीपीसी समेत 486 कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। निवेशकों की नजर इन प्रमुख कंपनियों के प्रदर्शन पर रहेंगी। अगले सप्ताह बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी।

First Published : May 19, 2024 | 6:44 PM IST