facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

1 महीने से भी कम समय में 20% तक रिटर्न का मौका! इन 3 दिग्गज स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

Datamatics, HUL और Asahi Glass पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने जताया भरोसा, तकनीकी संकेतों के आधार पर 3 से 4 हफ्तों में 15–20% तक की तेजी की संभावना बताई

Last Updated- July 14, 2025 | 11:11 AM IST
Stock Market Today

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव साफ देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हफ्ते की शुरुआत तो सपाट मूड में कर पाए, लेकिन अंत तक आते-आते दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,150 पर बंद हुआ, जिसमें 311 अंकों की वीकली गिरावट आई। वहीं, बैंक निफ्टी 277 अंक टूटकर 56,755 पर बंद हुआ।

तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, निफ्टी ने 20-दिन के मूविंग एवरेज (25,265) और 25,200 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में बाजार और भी नीचे जा सकता है। अगर निफ्टी 25,000 के नीचे टिकता है तो यह 24,750 से 24,500 तक लुढ़क सकता है। बैंक निफ्टी भी अब एक क्रिटिकल सपोर्ट ज़ोन पर है, और अगर इसमें कमजोरी बढ़ी तो यह 55,500 के स्तर तक जा सकता है।

हालांकि, इन सबके बीच एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी वीकली रिपोर्ट में तीन ऐसे शेयरों को चुना है, जिनमें तकनीकी संकेतों के आधार पर आने वाले 3 से 4 हफ्तों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ये शेयर हैं — Datamatics Global Services, Hindustan Unilever और Asahi India Glass।

Datamatics Global Services: ब्रेकआउट के बाद बन रहा है तेजी का माहौल

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, Datamatics का शेयर दिसंबर 2023 से एक कंसोलिडेशन फेज़ में था, लेकिन अब यह 687 के स्तर पर बने एक Descending Triangle पैटर्न को ब्रेक करते हुए 732 तक पहुंच चुका है। इसमें तेज़ वॉल्यूम और मजबूत कैंडल के साथ ब्रेकआउट मिला है।

इस ब्रेकआउट के साथ-साथ स्टॉक ने अपने पिछले उछाल (234 से 792) की 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट से भी वापसी की है, जो इसे एक मजबूत तकनीकी आधार देता है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि Datamatics अब 785 से लेकर 813 तक जा सकता है। निवेशकों को 668 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है। यानी इसमें 3-4 हफ्तों में 11 से 15% तक रिटर्न का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक ब्रेकडाउन और… सेंसेक्स सीधा 80,000 के नीचे! टेक्निकल चार्ट दे रहे हैं चेतावनी

Hindustan Unilever (HUL): इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर से संकेत

HUL के शेयर में 2,125 के पास से मजबूत वापसी आई है। जून 2022 से यह स्तर बार-बार सहारा देता आया है। हाल ही में इसने 2,464 के ऊपर Inverted Head & Shoulders पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। साथ ही वॉल्यूम में उछाल और एक मजबूत बुलिश कैंडल भी दिखी है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, शेयर का RSI 50 के ऊपर है और ऊपर की दिशा में बढ़ रहा है, जिससे तेजी की पुष्टि होती है। HUL आने वाले हफ्तों में 2,685 से 2,750 तक जा सकता है। स्टॉप लॉस 2,385 पर रखना बेहतर रहेगा। यानी इसमें 3-4 हफ्तों में 8 से 11% तक रिटर्न का अनुमान है।

Asahi India Glass: पुराने ब्रेकआउट की दोबारा पुष्टि

Asahi India Glass के शेयर ने जुलाई की शुरुआत में 810 के पास बने मल्टीपल रेजिस्टेंस को पार किया था और अब उसने इस ज़ोन को रीटेस्ट करके दोबारा ऊपर की ओर रुख किया है। यह तकनीकी रूप से ब्रेकआउट की पुष्टि मानी जाती है।

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टॉक अब अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसके मजबूत ट्रेंड को दर्शाता है। RSI भी सकारात्मक दिशा में बना हुआ है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में यह स्टॉक 955 से लेकर 1,000 रुपये तक जा सकता है। स्टॉप लॉस 770 रुपये पर सुझाया गया है। यानी इसमें 3-4 हफ्तों में 15 से 20% तक रिटर्न का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 14, 2025 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट