Categories: बाजार

लंबी तेजी की उम्मीद नहीं, अगले हफ्ते मुनाफावसूली के आसार बने

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:00 PM IST

निफ्टी शुक्रवार को सपोर्ट और रेसिस्टेंस स्तरों के बीच झूलता रहा और कारोबार के खत्म होने तक 63 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।


ऑटो, बैंक, रियलिटी और आईटी के शेयरों में ताजा खरीदारी होने से इनमें तेजी देखी गई। निफ्टी इंट्राडे में 5298.85 के स्तर तक पहुंचा। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक निफ्टी में 5300-5350 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस देखा जा रहा है।


निफ्टी ऑप्शंस के कारोबार से निफ्टी में 5200,5400 और 5500 के स्तर पर रेसिस्टेंस दिख रहा है जबकि 5000 के स्तर पर सपोर्ट है। 5300-5500 के स्तर पर रेसिस्टेंस से साफ है कि 5300(ओपन इंटरेस्ट में 32.3 फीसदी का इजाफा) , 5400 (ओपन इंटरेस्ट में 62.34 फीसदी का इजाफा) और 5500(ओपन इंटरेस्ट में 31.7 फीसदी का इजाफा)  के स्तर पर कॉल ऑप्शंस में तगड़ी बिकवाली हो रही है।


सपोर्ट से साफ है कि 5000 के स्ट्राइक भाव (ओपन इंटरेस्ट 18.9 फीसदी चढ़ा) पर कॉल सौदों की खरीद हो रही है और 5000 पर  (ओपन इंटरेस्ट 18 फीसदी चढ़ा) पुट ऑप्शंस की बिकवाली हो रही है। आशीष श्राफ के मुताबिक निफ्टी हफ्ते के आधार पर कुल 2 फीसदी चढा है और 200 दिन के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद हुआ है। बाजार धीरे धीरे ऊपर तो गया है लेकिन काफी कम वॉल्यूम के साथ।


5000 का स्तर और 200 दिन का ऐवरेज तोड़ने के बावजूद निफ्टी में खरीद बहुत नहीं बढ़ी तो सतर्क रहने का संकेत देता है। बाजार के मूवमेंट से साफ है कि रैली थोडे समय की ही है। सभी संकेत बिकवाली के मिल रहे हैं लिहाजा कोई भी तेजी लंबी नहीं रहेगी।


एनालिस्टों  के मुताबिक अगले हफ्ते मुनाफावसूली की उम्मीद की जा सकती है क्योकि बाजार को 5240-5280 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिल रहा है। शार्ट टर्म में निफ्टी नीचे में 4940 तक आ सकता है और अगर पलटा तो 5350 तक पहुंच सकता है।

First Published : May 2, 2008 | 11:14 PM IST