facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

विदेशी निवेशकों के जल्द लौटने की उम्मीद नहीं, बाजार में गिरावट के पीछे उनका अहम योगदान

बाजार में गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली अहम रही है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2025 में अभी तक 1.05 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

Last Updated- February 24, 2025 | 10:31 PM IST
Stock Market Strategy

भारत में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पिछले पांच महीने चुनौतीपूर्ण रहे हैं। अक्टूबर 2024 से बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ था और अभी तक बेंचमार्क निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 14 फीसदी और सेंसेक्स 13.2 फीसदी टूट चुका है। निफ्टी मिडकैप में इस दौरान 17.8 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 21.3 फीसदी की गिरावट आई है।

विश्लेषकों के अनुसार ​इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली अहम रही है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2025 में अभी तक 1.05 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है। विदेशी निवेशक ऐसे समय में भारत में बिकवाली कर रहे हैं जब चीन की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वहां की सरकार ने प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की है। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार एमएससीआई इंडिया सूचकांक में पिछले साल जनवरी से सितंबर तक खूब तेजी देखी गई। पिछले साल जून से सितंबर के बीच इसने कुछ समय के लिए एमएससीआई चीन सूचकांक से बेहतर प्रदर्शन किया। मगर उसके बाद से चीन के एमएससीआई सूचकांक ने एमएससीआई भारत सूचकांक को पीछे छोड़ दिया है।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में निदेशक (इ​क्विटी स्ट्रैटजी) क्रांति बतीनी ने कहा, ‘मध्यम से अल्पावधि के लिहाज से चीन के बाजार का मूल्यांकन (5 साल के औसत 15.3 गुना के मुकाबले 16.2 गुना पर कारोबार कर रहा है) कम बना हुआ है। ऐसे में कुछ हेज फंड और उच्च जो​खिम वाला निवेश चीन जा रहा है। इसकी तुलना में निफ्टी अपने 5 साल के औसत 23.9 गुना और 10 साल के औसत 23.9 गुना के मुकाबले 21.3 गुना पर कारोबार कर रहा है।’

कोटक सिक्योरिटीज के आंकड़ों के अनुसार थाईलैंड को छोड़कर सभी प्रमुख उभरते बाजारों में फरवरी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश निकला है।

विदेशी निवेशकों ने फरवरी में भारत में 218.9 करोड़ डॉलर, ब्राजील में 2.1 करोड़ डॉलर, इंडोने​शिया में 38.1 करोड़ डॉलर , मले​शिया में 5.9 करोड़ डॉलर, फिलिपींस में 50 लाख डॉलर, द​क्षिण कोरिया में 27.6 करोड़ डॉलर, ताइवान में 111.4 करोड़ डॉलर और वियतनाम में 23.5 करोड़ डॉलर की बिकवाली की है। थाईलैंड में 1.7 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश हुआ है।

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियों के मद्देनजर डॉलर के मजबूत होने से उभरते बाजारों में बिकवाली बढ़ी है।

जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली की मुख्य वजह भारत के बाजार का मूल्यांकन ऊंचा रहना है। दिसंबर तिमाही के नतीजों से संकेत मिलता है कि उद्योग जगत की कमाई में 7 फीसदी बढ़ी है जो ऊंचे मूल्यांकन को वाजिब नहीं ठहराता है। डॉलर की मजबूती भी चुनौती बढ़ा रही है।’

First Published - February 24, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट