facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

बाजार बेवफा, फिर भी छूटे न दामन

Last Updated- December 07, 2022 | 11:47 PM IST

जिन निवेशकों ने म्युचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं में अपना पैसा लगाया है, वे भले ही जल्दबाजी में अपना पैसा तो नहीं निकाल रहे हों पर मौजूदा समय में नए निवेश का सूखा पड़ा है।


विश्लेषकों की राय में बाजार में जिस तेजी के साथ गिरावट देखी गयी है उसमें कोई भी निवेशक बड़े नुकसान के साथ बाहर निकलने को तैयार नहीं दिख रहा। हालांकि खुद उनका ही मानना है कि आने वाले समय में अगर बाजार में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिलता है तो जरूर निवेशकों में बाजार से बाहर निकालने की होड़ देखी जा सकती है।

कार्वी के उपाध्यक्ष के श्रीधर बताते हैं कि फिलहाल तो निवेशकों में अपने पैसे को बाहर निकालने की होड़ नजर नहीं आ रही पर यह जरूर है कि इक्विटी योजनाओं में निवेश का टोटा पड़ा हुआ है।

एक अनुमान के मुताबिक नए निवेश में करीब 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी है और निवेशक नए फंडों में जोखिम उठाने की बजाय पहले से मौजूद और ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे पुराने फंडों में ही निवेश करना बेहतर समझ रहे हैं।

एक कंपनी में निवेश संबंध के प्रमुख ने बताया कि बीते शुक्रवार को ही यह अफवाह फैल गई थी कि म्युचुअल फंडों की इक्विटी योजनाओं पर भारी दबाव है और निवेशक अपना पैसा निकालने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो एक सच्चाई यह भी होनी चाहिए थी कि रिटेल निवेशक नुकसान में रह कर भी अपना पैसा निकालने को तैयार हैं।

जैसी अफवाहें सामने आ रही हैं उस हिसाब से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। म्युचुअल फंडों में जितनी संपत्तियों का प्रबंधन (एयूएम) किया जा रहा है उनमें से करीब एक तिहाई हिस्सा ही इक्विटी योजनाओं का है। इस वर्ष सितंबर के अंत में म्युचुअल फंड के जरिए 5.29 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन किया जा रहा था। 30 सितंबर को म्युचुअल फंडों का बाजार पूंजीकरण 42.07 लाख करोड़ रुपये का था, जो गत शुक्रवार घटकर 34.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

ऐसे में अगर म्युचुअल फंडों के इक्विटी योजनाओं से निवेशक पैसा खींचने का दबाव बढ़ता भी है तो इससे कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 30 सितंबर के आंकड़ों के अनुसार फंडों में इक्विटी योजनाओं (करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये) की हिस्सेदारी बाजार पूंजीकरण की महज 3.78 फीसदी ही है। विशेषज्ञों की एक राय यह भी है कि शेयर बाजार के निवेशक की तुलना में म्युचुअल फंड का निवेशक लंबी अवधि को ध्यान में रखकर निवेश करता है। वह अपना निवेश तब तक नहीं खींचेगा जब तक उसे दूसरी निवेश योजना में इससे बेहतर रिटर्न की संभावना नहीं दिखती हो।

भारी नुकसान से बचने के लिए लोग म्युचुअल फंड में बरकरार
मगर नई योजनाओं में निवेश में आई 50 फीसदी की गिरावट

First Published - October 13, 2008 | 4:13 AM IST

संबंधित पोस्ट