facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

तनाव घटा तो चहक पड़ा शेयर बाजार

Last Updated- December 11, 2022 | 9:15 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने की खबरों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने आज जबरदस्त वापसी करते हुए कल की गिरावट की भरपाई कर ली। यूक्रेन की सीमा पर पिछले कुछ दिनों से रूस की सेना की घेराबंदी से युद्घ का खतरा मंडरा रहा था, जिससे दुनिया भर के शेयर बाजार कल चित हो गए थे। मगर आज दोनों के तेवर नरम पडऩे से शेयर बाजार ने राहत की सांस ली।
बेंचमार्क सेंसेक्स 1,736 अंक या 3.08 फीसदी चढ़कर 58,142 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 512 अंक की तेजी के साथ 17,355 पर बंद हुआ। 1 फरवरी, 2021 के बाद सूचकांकों में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी उछाल है। बाजार की अच्छी वापसी के बावजूद विदेशी निवेशकों ने 2,229 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि घरेलू निवेशकों ने 4,412 करोड़ रुपये की लिवाली की।
खबरों के मुताबिक रूस की पश्चिमी और दक्षिणी जिलों की सेना अपना अभ्यास पूरा करने के बाद स्थायी ठिकाने पर लौट जाएगी। पिछले कुछ हफ्तों से रूस ने यूक्रेन की सीमा पर करीब 1 लाख सैनिकों को तैनात कर दिया था और करीब 30,000 अतिरिक्त जवान पड़ोसी देश बेलारूस में चल रहे सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे।
अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘भू-राजनीतिक तनाव बढऩे की वजह से सोमवार को गिरावट आई थी लेकिन आज कुछ सैनिकों के लौटने की खबर से बाजार ने अच्छी वापसी की। हालांकि इस तेजी में शॉर्ट कवरिंग का भी कुछ योगदान हो सकता है। अब बाजार को प्रभावित करने वाली एक ही चीज बची है और वह है ब्याज दर। वैसे रू स और यूक्रेन का तनाव भी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना अभी बनी हुई है।’
भू-राजनीतिक तनाव कम होने से कच्चे तेल के दाम में भी नरमी आई है। ब्रेंट क्रूड 94.4 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को यह 97.6 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था, जो अक्टूबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर था।
जर्मनी के चांसलर ओल्फ शोल्ज ने संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की थी। इससे पहले अमेरिका के अधिकारियों ने आगाह किया था कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है। हालांकि रूस अपनी ओर से ऐसी कार्रवाई की आशंका से लगातार इनकार कर रहा था। उच्च मुद्रास्फीति और केंद्रीय बैंकों द्वारा नरम मौद्रिक नीति वापस लिए जाने की आशंका के बीच यूक्रेन संकट शेयर बाजार की चिंता बढ़ा रहा था।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘बाजार इस पर भरोसा कर रहा है कि सब कुछ ठीक हो गया है। इसीलिए आज बाजार में बड़ी तेजी आई है। हालांकि आगे उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि यूक्रेन संकट कितना गहराएगा। पश्चिमी देशों को कुछ नरमी दिखानी होगी। ऐसा नहीं होने पर रूस शायद अपनी सेना को यूक्रेन की सीमा से वापस नहीं बुलाएगा।’ घरेलू मोर्चे पर कोई महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम नहीं होने से रूस और यूक्रेन के तनाव से संबंधित खबरें वैश्विक बाजार पर असर डालेंगी। सेंसेक्स के सभी शेयर आज बढ़त पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस सबसे ज्यादा 5.1 फीसदी लाभ में रहा। भारतीय स्टेट बैंक में 4.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग शेयरों में 3.5 फीसदी और वाहन कंपनियों के शेयरों में 3.8 फीसदी की तेजी देखी गई।

First Published - February 15, 2022 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट