शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुलने के बाद कमजोर होकर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स, पावर और तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियालिटी और फार्मा शेयरों को खरीदारी का समर्थन मिला।
सेंसेक्स सुबह 126 अंकों के गैपअप के साथ खुला था और कारोबार के दौरान ये चढ़कर 17272 अंकों की ऊंचाई पर जा पहुंचा लेकिन मुनाफावसूली के चलते ये तेजी बरकरार नहीं रह सकी और दिन के ऊंचे स्तर से सेंसेक्स करीब 293 अंक नीचे आ गया और शाम को कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स 110 अंक लुढ़ककर 17016 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 22 अंकों की गिरावट लेकर 5090 अंकों पर बंद हुआ।
इंडेक्स के कमजोर पड़ने वाले शेयरों की बात करें तो सिपला 4 फीसदी लुढ़ककर 215 पर पहुंच गया जबकि टाटा स्टील 3 फीसदी गिरकर 778 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 2.3 फीसदी गिरकर 895 पर, और एसीसी और मारुति 2-2 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 767 और 722 पर बंद हुए।
विप्रो 1.8 फीसदी कमजोर होकर 458 पर रहा जबकि हिंडाल्को 1.5 फीसदी गिरकर 186 रुपए पर आ गया। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस एनर्जी 5 फीसदी चढ़कर 1426 रुपए पर पहुंचा जबकि जेपी एसोसिएट्स 2 फीसदी चढ़कर 251 पर, रिलायंस कम्युनिकेशन और एचडीएफसी 1.3-1.3 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 585 और 1518 पर बंद हुए।
सेक्टरों की बात करें तो करीब सारे ही सेक्टर कमजोर होकर बंद हुए हैं। बैंकेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 8816 अंकों पर रहा जबकि कैपिटल गुड्स 1.2 फीसदी कमजोर होकर 13755 अंकों पर रहा।
इसके अलावा मेटल इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर पड़ा, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट रही, एफएमसीजी सेक्टर 0.3 फीसदी नीचे आ गया और ऑयल ऐंड गैस 1 फीसदी गिरकर 11430 अंकों पर बंद हुआ। पावर सेक्टर में 0.5 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि आईटी सेक्टर में भी एक फीसदी की गिरावट रही।