facebookmetapixel
मद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’

बाजार ने दी नए साल की बधाई, IT, ऑटो में दमदार लिवाली से Sensex-Nifty ने लगाई 6 हफ्तों में सबसे बड़ी छलांग

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण आज 6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:22 PM IST
Market congratulated the New Year, Sensex-Nifty made the biggest jump in 6 weeks due to strong buying in IT, Auto बाजार ने दी नए साल की बधाई, IT, ऑटो में दमदार लिवाली से Sensex-Nifty ने लगाई 6 हफ्तों में सबसे बड़ी छलांग

नया साल तो बुधवार को ही आ गया था मगर भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को उसकी बधाई आज दी। बेहतर आय के कारण आईटी शेयरों और दमदार बिक्री के कारण वाहन शेयरों में हुई लिवाली से सेंसेक्स आज 1,436 अंक या 1.83 फीसदी बढ़त के साथ 79,943.71 पर बंद हुआ। रिलयंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनैंस जैसे शेयरों में बढ़त और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली के कारण एनएसई निफ्टी भी 446 अंक या 1.88 फीसदी बढ़त के साथ 24,189 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों ने 22 नवंबर, 2024 के बाद एक दिन के कारोबार में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण आज 6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450 लाख करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स की बढ़त में प्रौद्योगिकी एवं वाहन शेयरों ने करीब एक तिहाई का योगदान दिया। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से आईटी कंपनियों की आय बढ़ने की उम्मीद से आईटी शेयरों में तेजी आई। आईटी क्षेत्र की आय में अमेरिकी कारोबार का अहम योगदान है। पिछले साल डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 फीसदी की गिरावट आई थी।

भारतीय वाहन उद्योग में यात्री वाहनों की थोक बिक्री दिसंबर में एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 11 फीसदी बढ़ गई। उसे मुख्य तौर पर एसयूवी वाहनों की दमदार मांग, शहरी बाजार में सुधार और साल के अंत में दी जाने वाली छूट से रफ्तार मिली। दिसंबर में प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री भी दमदार रही। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कुल बिक्री में 16 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि मारुति सुजूकी की बिक्री 30 फीसदी और आयशर मोटर्स की बिक्री 25 फीसदी बढ़ गई।

अवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजिज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘वाहन बिक्री के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे और ऐसा लग रहा है कि नतीजे भी उतने बुरे नहीं रहेंगे जिनकी आशंका जताई जा रही थी। नैसडैक वायदा में भी तेजी रही जिससे भारतीय आईटी शेयरों को मदद मिली। ट्रंप के शपथ ग्रहण का समय नजदीक आने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। इससे भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को फायदा होगा।’

एफपीआई 13 दिसंबर के बाद पहली बार आज शुद्ध लिवाल रहे। एफपीआई ने 1,507 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जेफरीज की एक शोध रिपोर्ट से उत्साहित बैंकिंग शेयरों में तेजी आई। रिपोर्ट में उचित मूल्यांकन एवं परिसंपत्ति गुणवत्ता पर दबाव कम होने हवाला देते हुए जो​खिम का फायदा मिलने की बात कही गई है। आगे चलकर कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे और केंद्रीय बजट से बाजार की दिशा तय होगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज के प्रमुख (अनुसंधान एवं परिसंप​त्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘निवेशक तिमाही नतीजों से पहले जारी होने वाली सूचनाओं पर बारीकी से नजर रखेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ दिनों तक बाजार में धीरे-धीरे तेजी जारी रहेगी।’

First Published - January 2, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट