दिन भर भारी उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार आखिरी के आधे घंटे में सुधर कर बंद हुआ।
टेक्नोलॉजी, एफएमसीजी, फार्मा, तेल और पावर सेक्टरों में खरीदारी देखी गई जबकि ऑटो, रियालिटी में कुछ दबाव बना रहा।
सुबह सेंसेक्स 96 अंकों की गिरावट लेकर 16641 अंकों पर खुला, औद्योगिक आंकड़े आने के बाद कुछ सुधरा लेकिन फिर नीचे का रुख करने लगा, कारोबार खत्म होने से कुछ समय पहले बाजार को कुछ समर्थन मिला और सेंसेक्स 124 अंकों की तेजी लेकर 16861 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 30 अंक मजबूत होकर 5013 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रैनबैक्सी 5.3 फीसदी चढ़कर 494 रुपए पर बंद हुआ जबकि सत्यम 3.4 फीसदी मजबूत होकर 490 रुपए पर रहा। इसके अलावा आईटीसी 2.5 फीसदी चढ़कर 224 पर और एचडीएफसी और रिलायंस कम्युनिकेशन 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 2699 और 550 रुपए पर बंद हुए।
रिलायंस एनर्जी भी 1.9 फीसदी चढ़कर 1357 रुपए पर रहा, बीएचईएल 1.4 फीसदी चढ़कर 1748 पर और विप्रो 1.3 फीसदी चढ़कर 508 रुपए पर बंद हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें ग्रासिम सबसे ज्यादा 3.6 फीसदी गिरकर 2256 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 2 फीसदी घटकर 246 रुपए पर बंद हुआ।
जबकि एसीसी 1.45 फीसदी गिरकर 702 रुपए पर रहा। डीएलएफ और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी 1.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर क्रमश: 622 और 242 रुपए पर बंद हुए। स्टेट बैंक, एम ऐंड एम, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एल ऐंड टी भी 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।
सेक्टरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तेजी आईटी शेयरों में देखी गई और यह सेक्टर 1.48 फीसदी की तेजी लेकर 4297.84 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा एफएमसीजी सेक्टर 1.11 फीसदी चढ़ा, तेल कंपनियों के शेयर 1.02 फीसदी चढ़कर और पावर सेक्टर 0.62 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। बैंकिंग में 0.63 फीसदी की तेजी रही मेटल में 0.23 फीसदी की तेजी रही जबकि रियालिटी में 1.95 फीसदी और ऑटो स्टॉक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट रही।