शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से लगातार आ रही गिरावट बुधवार को थम गई, दोपहर बाद बाजार में तेजी पकड़ ली, हालांकि सुबह सेंसेक्स 83 अंक की तेजी लेकर खुला था लेकिन चुनींदा सेक्टरों में आई ताजा खरीदारी से सेंसेक्स 16500 अंकों के ऊपर निकल कर बंद हुआ।
निफ्टी भी 4900 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शाम को कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स कुल 250 अंकों की तेजी लेकर 16525 अंकों पर रहा जबकि निफ्टी 58 अंक तेज होकर 4918 अंकों पर रहा। बुधवार को कुल 1421 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1497 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 191 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें अंबुजा सीमेन्ट 6.7 फीसदी चढ़कर 104 रुपए पर रहा जबकि आईटीसी 6.2 फीसदी की मजबूती लेकर 222 पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को 6 फीसदी की मजबूती के साथ 196 रुपए पर रहा। टीसीएस भी 4.5 फीसदी उछलकर 1010 पर रहा, टाटा स्टील भी 4 फीसदी की तेजी लेकर 903 रुपए पर बंद हुआ।
स्टेट बैंक और सत्यम भी 3-3 फीसदी की मजबूती के साथ 1519 और 514 रुपए पर बंद हुए। भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमश: 885 और 238 रुपए पर बंद हुए। एसीसी 2 फीसदी का इजाफा लेकर बंद हुआ जबकि मारुति और इंफोसिस 2-2 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 778 और 1913 रुपए पर बंद हुए।
ग्रासिम भी 1.7 फीसदी चढ़ा। एचडीएफसी बैंक में 1.5 फीसदी की तेजी आई और यह 1352 रुपए पर बंद हुआ। जबकि सिपला और टाटा मोटर्स 1.3-1.3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 208 और 635 रुपए पर बंद हुए। डीएलएफ, रिलायंस और रिलायंस इंफ्रा भी तेजी लेकर ही बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में बीएचईएल 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1612 रुपए पर रहा जबकि एल ऐंड टी 1.2 फीसदी कमजोर होकर 2709 रुपए पर रहा।
अरिहंत कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश पलविया के मुताबिक फिलहाल ये तेजी बनी रह सकती है, शार्ट टर्म में निफ्टी 5010-5030 के स्तर तक जा सकता है। निफ्टी में 4895 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। सेक्टरों की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर 2.31 फीसदी मजबूत होकर 7933.50 अंकों पर रहा जबकि आईटी इंडेक्स 2.61 की तेजी के साथ 4566.42 अंकों पर रहा। टर्नओवर की बात करें तो चंबल फर्टिलाइजर्स में सबसे ज्यादा 291.49 करोड़ का कारोबार हुआ।