facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर मार्केट का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमान

बाजार पर चढ़ा होली का रंग फीका पडा

Last Updated- December 05, 2022 | 5:08 PM IST

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बुधवार को सेंसेक्स 130.66 अंक गिरकर 16086.83 पर आ गया जबकि निफ्टी 29 अंक लुढ़ककर 4828.85 के स्तर पर पहुंच गया।


इंडेक्स के गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईसी-आईसीआई  बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख रहे जबकि चढ़ने वालों में टाटा स्टील, एचडीएफसी और आईटीसी सबसे ऊपर रहे। चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का उनपात 2:1 का रहा। हालांकि मिडकैप 1.56 फीसदी और स्माल कैप इंडेक्स 2.12 फीसदी चढ़कर बंद हुए। सेक्टरों की बात करें तो मेटल, कंज्यूमर डयूरेबल्स और रियालिटी में मामूली बढ़त रही जबकि बैंकेक्स, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स में गिरावट रही।


के आर चोकसी शेयर्स ऐंड सेक्योरिटीज के देवेन चोकसी के मुताबिक हाल की रैली के बाद इंडेक्स फिलहाल एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि सेंसेक्स 15,950-16,510 के बीच कारोबार करेगा।


गोल्डमैन सैच्स के बैंकिंग एनालिस्ट ने आईसीआईसीआई बैंक का टारगेट घटा दिया है जिसके बाद इसके भाव बुधवार को सुबह 900 रुपए पर खुलने के बाद 4.17 फीसदी गिरकर 843.25 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.31 फीसदी और भारती एयरटेल 3.75 फीसदी गिरकर बंद हुए।


चढ़ने वालों में खरीदारों का समर्थन पाकर टाटा स्टील 3.79 फीसदी तेज होकर 657.85 पर रहा। यह स्टॉक फिलहाल अपने 200 दिन के मूविंग ऐवरेज से 9 फीसदी नीचे चल रहा है। एचडीएफसी भी 2.73 फीसदी चढ़कर 2660.35 पर रहा और आईटीसी 2.09 फीसदी तेज होकर 195.10 रुपए पर बंद हुआ।


मुनाफावसूली का सबसे ज्यादा नुकसान बैंकेक्स को हुआ जो  0.83 फीसदी कमजोर पड़ गया। इस सेक्टर में आईसीआईसीआई 4.17 फीसदी और  स्टेट बैंक 1.53 फीसदी लुढ़क गए जबकि एक्सिस बैंक 4.34, कोटक बैंक 7.54 और यस बैंक 11.07 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

First Published - March 27, 2008 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट