Categories: बाजार

निफ्टी में चल रहा तेजी का माहौल अभी रहेगा बरकरार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:26 PM IST

बुधवार को बेंचमार्क सूचकांक दोपहर बाद फंडों की खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में हुई शार्ट कवरिंग से तेज होकर बंद हुए।
हालांकि वायदा कारोबारी मार्च की एक्सपायरी से पहले ऊंचे भावों पर पोजीशन लेने से कतरा रहे थे। निफ्टी मार्च वायदा 2959 के औसत इंडेक्स वैल्यू प्रति ट्रेड की तुलना में 2990 के स्तर पर बंद हुआ जबकि रिलायंस इंड जैसे बड़े शेयर 1497 के औसत भाव की तुलना में 1540 के स्तर पर बंद हुए।
आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी वायदा में करीब करीब 25 फीसदी कारोबार औसत वैल्यू से नीचे हुआ है जबकि दस फीसदी कारोबार दिन के उच्चतम स्तर पर हुआ है। इसका मतलब यह हुआ कि कारोबारी मौजूदा पुलबैक को लेकर उहापोह में हैं और एक्सपायरी से पहले सतर्क रहना चाहते हैं।
अप्रैल वायदा में लांग पोजीशन में ताजा रोलओवर देखा गया जबकि ओपन इंटरेस्ट में 62.2 लाख शेयर जुड़े जो स्पॉट और मार्च वायदा की तुलना में प्रीमियम पर थे। टेक्नीकली अगर बाजार गैप डाउन के साथ खुलता तो तगड़ा करेक्शन देखा जा सकता था, हालांकि निफ्टी फ्लैट खुला और मामूली करेक्शन के बाद दिन के उच्चतम स्तरों के करीब बंद हुआ।
टेक्नीकल एनालिस्टों को उम्मीद है कि बाजार आगे पीछे कुछ गिरावट का माहौल बनाएगा। हालांकि ऑप्शन कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि निफ्टी 2900-3000 के करीब कारोबार करेगा क्योंकि 2900 के कॉल ऑप्शंस में बिकवाली देखी जा रही है और 3000 कॉल ऑप्शंस में खरीदारी से इसकी हेजिंग की जा रही है।
रिलायंस में पिछले कुछ दिनों के कारोबार से साफ है कि तेजड़िए गुरुवार को निफ्टी को 3000 से ऊपर ले जाएंगे। रिलायंस में अप्रैल वायदा का प्रीमियम कैश के भाव से छह रुपए प्रीमियम पर है और इसके ओपन इंटरेस्ट में 17.6 लाख शेयर जुड़े हैं जो संकेत है कि लांग पोजीशन का रोलओवर हो रहा है।
कारोबारी 92 रुपए के प्रीमियम पर रिलायंस में1530 पर कॉल ऑप्शन की खरीदारी करते देखे गए जो संकेत है कि यह शेयर जल्दी ही 1622 के स्तर तक जा सकता है। आईसीआईसीआई आने वाले समय में 400 के पार जाएगा क्योकि कारोबारी मार्च में शार्ट पोजीशन खत्म कर रहे थे।

First Published : March 25, 2009 | 9:28 PM IST