टाटा मोटर्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती कागजात जमा कराए हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, IPO विशुद्ध रूप से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। IPO में कंपनी अपनी चुकता शेयर पूंजी के लगभग 23.60 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हुए 9.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी।
OFS के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज की मूल कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी में 8.11 करोड़ शेयर या 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। चालू वित्त वर्ष 2022-23 के समाप्त नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की परिचालन आय 3,011.79 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,607.30 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।