बाजार

Q4 Results: Tata Group की कंपनी ने 110% डिविडेंड किया घोषित – जानिए रकम और तिमाही नतीजे

टाटा केमिकल्स के बोर्ड ने फंड जुटाने का भी फैसला लिया है। कंपनी ₹200 करोड़ तक का लोन ले सकती है या फिर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 07, 2025 | 6:58 PM IST

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने 7 मई को मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 110 प्रतिशत डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर ₹11 का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह डिविडेंड 86वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद दिया जाएगा। AGM के बाद, टैक्स काटने के बाद, डिविडेंड 5 दिन के अंदर शेयरधारकों को दिया जाएगा।

ALSO READ: Tata Steel Q4 रिजल्ट और डिविडेंड का ऐलान अगले हफ्ते, बोर्ड मीटिंग होगी इस तारीख को

₹200 करोड़ जुटाएगी कंपनी

टाटा केमिकल्स के बोर्ड ने फंड जुटाने का भी फैसला लिया है। कंपनी ₹200 करोड़ तक का लोन ले सकती है या फिर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर सकती है। ये फंड प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए जुटाए जाएंगे। इस फंड रेज़िंग से जुड़े सभी जरूरी फैसलों को लेने के लिए बोर्ड ने एक इंटरनल कमेटी को अधिकृत किया है। यह कमेटी लोन या NCD जारी करने की शर्तें तय करेगी और प्रक्रिया पूरी करेगी।

शेयर प्राइस में 1.25% की बढ़त

नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बाद टाटा केमिकल्स का शेयर आज बीएसई पर ₹826.30 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹816.10 से 1.25 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published : May 7, 2025 | 6:58 PM IST