कंपनियां

Tata Steel Q4 रिजल्ट और डिविडेंड का ऐलान अगले हफ्ते, बोर्ड मीटिंग होगी इस तारीख को

कंपनी कर सकती है डिविडेंड का ऐलान, पिछली बार ₹3.60 प्रति शेयर दिया था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 07, 2025 | 5:11 PM IST

टाटा ग्रुप की बड़ी स्टील कंपनी Tata Steel अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजे अगले हफ्ते 12 मई को घोषित करेगी। इसके साथ ही कंपनी सालाना डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है। इस बारे में कंपनी ने 6 मई को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि 12 मई, सोमवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी, जिसमें मार्च 2025 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों पर चर्चा होगी और इन्हें मंजूरी दी जाएगी।

डिविडेंड की घोषणा की संभावना

इसी मीटिंग में बोर्ड डिविडेंड पर भी विचार कर सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो निवेशकों को इस बार भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। पिछले साल 2024 में टाटा स्टील ने ₹3.60 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। 2022 में कंपनी ने ₹51 और 2021 में ₹25 का डिविडेंड दिया था।

Q3 में प्रॉफिट गिरा, रेवेन्यू भी थोड़ा घटा

टाटा स्टील ने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में ₹327 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹513 करोड़ से 36% कम था। रेवेन्यू भी घटकर ₹53,648 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹55,312 करोड़ था। 7 मई को BSE पर टाटा स्टील का शेयर ₹146.30 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 1.32% ज़्यादा है।

First Published : May 7, 2025 | 5:00 PM IST