Swiggy Q2 Results: फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy Ltd अपने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे इस महीने जारी करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार (एक्सचेंज फाइलिंग) के जरिए यह जानकारी दी।
Swiggy ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में 30 सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और छमाही के अनऑडिटेड (अपरिक्षित) वित्तीय नतीजों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी।
कंपनी ने फाइलिंग में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें कंपनी के तीन महीने और छह महीने के वित्तीय नतीजों (अलग-अलग और पूरे समूह के) पर चर्चा की जाएगी।”
Swiggy ने अपने पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे 31 जुलाई 2025 को शाम करीब 3.45 बजे जारी किए थे। इसलिए अनुमान है कि कंपनी अपने Q2 नतीजे भी 30 अक्टूबर को उसी समय के आसपास जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Eternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटा
Swiggy ने बताया कि कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 अक्टूबर 2025 से बंद कर दी गई है। यह नतीजे जारी होने के 48 घंटे बाद फिर से खुलेगी। यह कदम इनसाइडर ट्रेडिंग रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
Swiggy ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1,197 करोड़ रुपये का घाटा (नेट लॉस) दर्ज किया था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह घाटा 611 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी की ऑपरेटिंग आय (Revenue from operations) में 54 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई और यह ₹4,961 करोड़ पर पहुंच गई। कंपनी के कुल खर्च (Total expenses) में भी 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह ₹6,244 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन (कमाई का अनुपात) अभी भी नकारात्मक रहा, यानी कंपनी को ऑपरेशनल स्तर पर मुनाफा नहीं हुआ।
गुरुवार को बीएसई (BSE) पर Swiggy का शेयर ₹432.05 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के ₹424.95 से 1.64 प्रतिशत कम है। Swiggy का शेयर 13 नवंबर को एनएसई (NSE) पर ₹420 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था, जो उसके इश्यू प्राइस ₹390 से लगभग 7.7 प्रतिशत प्रीमियम पर था।