बाजार

Swiggy ने ESOP योजना के तहत आवंटित किए करीब 8.64 लाख शेयर

चुकता इक्विटी पूंजी 2282.65 करोड़ रुपये तक पहुंची, शेयरों की सूचीबद्धता की प्रक्रिया जारी

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- February 26, 2025 | 11:14 PM IST

पिछले सप्ताह 1.7 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने के बाद फूड एग्रीगेटर स्विगी ने अब अपनी कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईसॉप) 2021 के तहत 8.64 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने कहा कि वित्त और सामान्य प्रबंधन समिति ने शेयरों के आवंटन को हरी झंडी दे दी है।

कंपनी ने आज शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियमन, 2015 के नियम 30 के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि वित्त और सामान्य प्रबंधन समिति ने बुधवार, 26 फरवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में स्विगी ईसॉप योजना 2021 के तहत योग्य कर्मचारियों द्वारा शेयर विकल्पों की कवायद के अनुसार कंपनी के 8,64,417 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।’

इस घटनाक्रम के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 2,28,17,85,382 रुपये से बढ़कर 2,28,26,49,799 रुपये हो गई है। स्विगी ने कहा कि कंपनी आवंटित शेयरों की सूचीबद्धता के लिए अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है। स्विगी का शेयर 354.3 रुपये पर बंद होने के साथ नए आवंटित शेयरों का मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये होगा।

First Published : February 26, 2025 | 11:07 PM IST