स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार में निवेश का मौका देने के लिए दस स्टॉक्स का एक नया इंडेक्स एस ऐंड पी इंडिया 10 शुरू कर दिया है।
इस इंडेक्स में भारतीय कंपनियों के दस सबसे बड़े और लिक्विड स्टॉक शामिल किए गए हैं जिनका कारोबार विकसित बाजारों में भी हो रहा है। जिन कंपनियों को इसमें शामिल किया गया है उनमें इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टर्लाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स के पोर्टफोलियो सर्विसेस के उपाध्यक्ष स्टीवन गोल्डिन के मुताबिक पिछले कुछ सालों में भारत सबसे तेज विकसित होने वाले उभरते बाजार के रूप में उभरा है जिसके कई स्टॉक्स में विकसित बाजारों में भी कारोबार होता है लेकिन घरेलू शेयरों में विदेशी हिस्सेदारी की सीमा से काफी दिक्कतें आती हैं, इसी से इसकी जरूरत महसूस की गई है।
यह इंडेक्स इस तरह से डिजाइन किया गया है कि निवेशकों को लिक्विडिटी के साथ ही निवेश का बेहतर मौका मिल सके। इस इंडेक्स में स्टॉक को शामिल किए जाने के लिए उसका फ्लोट एडजेस्टेड मार्केट कैप 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा और छह महीने का औसत रोज का कारोबार 10 लाख डॉलर का होना चाहिए।