सरकारी तेल खोज कंपनियों के शेयरों में आज यानी गुरुवार के कारोबार के दौरान 13 फ़ीसदी तक की उछाल देखने को मिली। ये तेजी, देश में ही तेल की खोज और उत्पादन बढ़ाने पर ज़ोर देने की खबरों के बीच आई है।
ऑयल इंडिया और अन्य कंपनियों के शेयरों में तेजी
भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया है कि देश में अभी भी 651.8 करोड़ मीट्रिक टन से ज़्यादा कच्चा तेल और 1,138.60 बिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस का पता लगाया जाना बाकी है।
तेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत को तेल और गैस की खोज और उत्पादन के लिए सबसे आकर्षक निवेश डेस्टिनेशन बनाने के लिए कमिटेड है। उन्होंने ऊर्जा वार्ता सम्मेलन में बताया कि खोज और उत्पादन क्षेत्र में 2030 तक 100 अरब डॉलर के निवेश के अवसर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस से लंबी अवधि के लिए कच्चे तेल की सप्लाई की व्यवस्था के लिए प्रयास किया है।
इस बीच, ONGC के शेयर की कीमत 9 साल के नए उच्च स्तर 306.60 रुपये पर पहुंच गई और 2.5 प्रतिशत बढ़कर 305.50 रुपये पर कारोबार कर रही थी। बीएसई पर आज इनके करीब 10.40 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत करीब 14.48 लाख शेयरों का है।
इस महीने अभी तक ONGC के शेयरों में 12% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है। इसकी तुलना में, BSE सेंसेक्स इस महीने अभी तक सिर्फ 1.2% ऊपर गया है। इसी तरह, ऑयल इंडिया के शेयरों में भी तेजी रही। ये 13.7% तक ऊपर चढ़कर 583 रुपये के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट आई, फिर भी ये 5% बढ़त के साथ 539 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई पर इनके करीब 2.88 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत करीब 2.92 लाख शेयरों का है।
हाल ही में, ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने ONGC के लिए 325 रुपये और ऑयल इंडिया के लिए 555 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘खरीदें’ की सलाह को दोहराया है।
इसी तेजी के साथ, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन के शेयरों में भी 8% की बढ़त दर्ज की गई और ये 228 रुपये पर पहुंच गए। बीएसई पर इनके करीब 5.67 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत करीब 1.83 लाख शेयरों का है।
सेलान एक्सप्लोरेशन के शेयर भी चढ़कर 777 रुपये तक पहुंच गए, और अभी 4.3% की बढ़त के साथ 755 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर इनके करीब 28,000 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत करीब 17,000 शेयरों का है।