बाजार

स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 760 अंक का तगड़ा उछाल; पेटीएम-इंडसइंड बैंक का स्टॉक 5 प्रतिशत चढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 08, 2023 | 1:48 PM IST

स्टॉक मार्केट में सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स लगभग 766.9 अंक उछलकर 61,821.19 पर पहुंच गया। कंपनियों के चौथी तिमाही के दमदार नतीजों और अमेरिकी बाजार में पॉजिटिव रुख से बाजार में तेजी आई है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर हरे निशान में जबकि केवल तीन के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में तेजी का माहौल है।

इस बीच, ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम का शेयर ट्रेडिंग सेशन के दौरान लगभग पांच प्रतिशत उछलकर 726 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किये है जिससे उसके शेयर में तेजी आई है।

पेटीएम का घाटा 2022-23 की चौथी तिमाही में घटकर 168 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहल की इसी तिमाही में 763 करोड़ रुपये पर था।

खबर लिखे जाने के समय यानी 1:30 बजे पेटीएम का शेयर 4.89 प्रतिशत यानी 33.75 रुपये बढ़कर 723.35 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, स्टॉक मार्केट 756.27 अंक की तूफानी

वहीं, इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 1:30 बजे 4.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1120.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

First Published : May 8, 2023 | 1:48 PM IST