facebookmetapixel
NDF में डॉलर की ताकत, रुपया 89.72 तक कमजोरग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद फिर बना भारत, चीन की चमक फीकीStocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे Ambuja Cements, IRCTC, Canara Bank समेत इन कंपनियों के शेयरNSE की दो टूक: शेयर ब्रोकर नहीं बेच सकते थर्ड-पार्टी लोन, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूटMUFG निवेश की खबर से श्रीराम फाइनैंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेटिंग अपग्रेड और तेज ग्रोथ की उम्मीदMUFG का श्रीराम फाइनैंस में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी निवेश से इनकारऋण पर हमारी ब्याज दरें 1 फीसदी तक हो सकती हैं कम: श्रीराम फाइनैंसनवंबर में भी आर्थिक गतिविधियां रहीं मजबूत, जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रहने का अनुमान: रिजर्व बैंकIndia-New Zealand FTA: भारतीय उत्पादों के निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क; 20 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता2026 से भारतीय दवा उद्योग के लिए निर्णायक दौर की शुरुआत, 2047 तक 500 अरब डॉलर के लक्ष्य पर नजर

MCap में PSU की दमदार भागीदारी, बढ़ रहा आधार

निफ्टी पीएसई इंडेक्स पिछले साल में करीब दोगुना हुआ है। भले ही बड़ी तेजी ने महंगे मूल्यांकन की चिंता बढ़ाई है, लेकिन ऐतिहासिक रुझान बरकरार रहा, तो तेजी बनी रह सकती है।

Last Updated- March 10, 2024 | 10:45 PM IST
Stake

भारत के कुल बाजार पूंजीकरण में सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसयू/ पीएसई) की भागीदारी बढ़कर 17.3 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो करीब सात साल में सर्वा​धिक है। इस बाजार भागीदारी में वर्ष 2022 से बड़ा बदलाव आया है। 2022 में यह भागीदारी तेजी से घटकर करीब एक अंक में रह गई थी। आकर्षक मूल्यांकन आदि ने निवेशकों का ध्यान पीएसयू शेयरों की तरफ फिर से खींचा है।

निफ्टी पीएसई इंडेक्स पिछले साल में करीब दोगुना हुआ है। भले ही बड़ी तेजी ने महंगे मूल्यांकन की चिंता बढ़ाई है, लेकिन ऐतिहासिक रुझान बरकरार रहा, तो तेजी बनी रह सकती है। इलारा कैपिटल के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि पीएसयू क्षेत्र चुनावी वर्षों के दौरान बेहतर प्रदर्शन करता है।

इलारा कैपिटल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अनुभव आधारित प्रमाणों से पता चलता है कि किसी आम चुनाव के वर्ष में बीएसई पीएसयू इंडेक्स औसतन 14 प्रतिशत चढ़ता है, जिससे फरवरी में इसमें सुधार का संकेत दिख रहा था। नतीजों की घोषणा के सीजन तक सूचकांक ने 22 प्रतिशत प्रतिफल दिया है।’

चुनाव के बाद और तेजी विनिवेश से पैदा होने वाले अवसरों से आ सकती है। हालांकि विश्लेषक पीएसयू शेयरों में अत्य​धिक निवेश के ​खिलाफ सतर्क हैं। इलारा ने मौजूदा परिदृश्य की तुलना 2016-17 की मूल्यांकन अव​धि से की है, जिसके बाद तीन साल का कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया गया था।

First Published - March 10, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट