Stocks To Watch Today: कुछ कंपनियों में आज महत्वपूर्ण घोषणाओं, परिणामों और कॉरपोरेट अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर रहेगी। बुधवार, 20 अगस्त को इन स्टॉक्स पर ध्यान दिया जा सकता है।
चेक करें आज किन स्टॉक्स पर निवेशक रख सकते हैं फोकस-
Motilal Oswal Mutual Fund ने One 97 Communications में अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। इसके बाद इसका कुल हिस्सा 5% से अधिक हो गया है। मंगलवार को दायर रिटर्न के अनुसार, Motilal Oswal Mutual Fund की विभिन्न स्कीमों ने 11 अगस्त, 2024 को ओपन मार्केट से 26,31,244 शेयर खरीदे।
कंपनी ने Q1 में मजबूत प्रदर्शन किया। इसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 46.1% बढ़कर 32.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछली साल यह 22.5 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू भी 16.4% बढ़कर 740 करोड़ रुपये हुआ।
यह भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार से FII की बिकवाली जारी, विश्लेषकों ने बताया कब होगी वापसी
कंपनी के Whole-time Director और CFO चिन्तन ठक्कर ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 19 नवंबर, 2025 से प्रभावी होगा।
इमामी समूह की 20 हजार करोड़ रुपये की खाद्य तेल, खाद्य और बायो डीजल कंपनी इमामी एग्रोटेक ने ब्रांडेड स्टेपल कारोबार में कदम रखा है। कंपनी का लक्ष्य अगले 3-5 वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करना है।
कंपनी ने ‘इमामी हेल्दी ऐंड टेस्टी’ ब्रांड के तहत ताजा चक्की आटा, मैदा और सूजी के साथ 80 हजार करोड़ रुपये के ब्रांडेड स्टेपल बाजार में प्रवेश किया है। आने वाले महीनों में इसके खाद्य पोर्टफोलियो में नए वेरिएंट और श्रेणियों को भी शामिल करने की योजना है।
CCL प्रोडक्ट्स (इंडिया) ने Ecoren Energy India के प्रमोट किए गए सहायक कंपनी Mukkonda Renewables में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 9.57 करोड़ रुपये का समझौता किया है। इस निवेश के बाद कंपनी को लगभग 7.9 मेगावाट की पवन और सोलर ऊर्जा तक पहुंच मिलेगी।
कंपनी ने गुजरात में अपने Khavda-I Solar PV प्रोजेक्ट के 1,255 MW में से चौथी हिस्से की 212.5 MW क्षमता के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की। इसके अलावा, Ayana Renewable Power के तहत 100 MW हाइब्रिड प्रोजेक्ट में 52.8 MW (विंड) और 37.5 MW (सोलर) क्षमता का संचालन भी शुरू किया गया।
SRF ने The Chemours Company के साथ एडवांस फ्लोरोपोलिमर और फ्लोरोएलास्टोमर के निर्माण और मार्केटिंग के लिए स्ट्रैटेजिक समझौते किए। उत्पादन अगले 12 महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: रियल एस्टेट से लेकर फार्मा तक: Quant Small Cap Fund ने कहां लगाए नए दांव?
कंपनी ने NCDEX में 14,18,871 इक्विटी शेयर (1.582% हिस्सा) खरीदने के लिए बोर्ड से मंजूरी ली है। इस निवेश का मूल्य प्रति शेयर 197.34 रुपये है।
फीनिक्स मिल्स के मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPP Investments) को कंपनी की सहायक कंपनी Island Star Mall Development में 49% हिस्सेदारी से बाहर निकलने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी शेयरधारकों और अन्य आवश्यक नियामक अनुमोदनों के अधीन है।