बाजार

Stocks to Watch Today: Vedanta, HDFC Bank, Adani Group समेत इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल, रखें नजर

Stocks To Watch Today: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) को वित्त मंत्रालय से वर्तमान वित्तीय वर्ष (2024-25) में इक्विटी बाजार से ₹25,200 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

Published by
सिराली गुप्ता   
Last Updated- November 28, 2024 | 8:16 AM IST

Stocks To Watch Today, November 28: भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। सुबह 7 बजे करीब, Gift Nifty 13.95 अंक बढ़कर 24,313.5 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

पिछले कारोबारी सेशन में, BSE Sensex 230.02 अंकों या 0.29% की बढ़त के साथ 80,234.08 पर बंद हुआ था। वहीं, NSE Nifty50 80.40 अंकों या 0.33% की बढ़त के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ था।

इस बीच, आज (28 नवंबर) के सेशन में निवेशकों की नजर इन शेयरों पर रहेगी:

Adani Group stocks:

अदाणी ग्रीन एनर्जी के तीन शीर्ष अधिकारी— गौतम अदाणी, सागर अदाणी, और विनीत जैन— पर Foreign Corrupt Practices Act (FCPA) के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है। कंपनी ने अपने बयान में यह जानकारी दी है।

अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के आरोप पत्र में पांच धाराएं शामिल हैं, लेकिन इनमें कंपनी के चेयरमैन गौतम अडानी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी और मैनेजिंग डायरेक्टर व CEO वनीत जैन का नाम नहीं है। इनमें पहली धारा “FCPA का उल्लंघन करने की साजिश” और पांचवीं धारा “न्याय में बाधा डालने की साजिश” में भी इनका कोई जिक्र नहीं है।

यह घटनाक्रम उस समय आया है जब पिछले हफ्ते अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क जिला अदालत में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) से जुड़े प्रोजेक्ट्स के मामले में गौतम अदाणी और सात अन्य लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप दर्ज किए थे।

PSB stocks:

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) को वित्त मंत्रालय से वर्तमान वित्तीय वर्ष (2024-25) में इक्विटी बाजार से ₹25,200 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है। यह कदम बैंकों को अपनी वृद्धि को फंड करने और न्यूनतम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) की नियामकीय आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगा।

Vedanta:

मूडीज रेटिंग्स ने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को सफलतापूर्वक कर्ज प्रबंधन अभ्यास के चलते अपग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की रेटिंग को B3 से बढ़ाकर B2 कर दिया है। साथ ही, वेदांता एल्युमिनियम ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में जैव विविधता संरक्षण और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए PwC इंडिया के साथ साझेदारी की है।

Mahindra & Mahindra (M&M):

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दो नई इलेक्ट्रिक ब्रांड्स के लिए उत्पादन क्षमता सहित कुल विकास पर ₹4,500 करोड़ खर्च करने की योजना बनाई है।

Godrej Properties:

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपने विकास योजनाओं के लिए ₹6,000 करोड़ जुटाने के उद्देश्य से इक्विटी शेयर बेचने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है।

Bank of India (BoI):

बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को 10 साल के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के माध्यम से 7.41% कूपन रेट पर ₹5,000 करोड़ जुटाए हैं।

Bank of Baroda (BoB):

सूत्रों के मुताबिक, बैंक ने बेसल III-अनुपालन वाले टियर-2 बॉन्ड्स जारी कर ₹3,500 करोड़ जुटाए हैं। यह राशि उसी कूपन दर पर जुटाई गई है।

Sudarshan Chemical:

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के दो प्रमोटर्स, प्रदीप रामविलास राठी और सुभद्रा प्रदीप राठी ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए कंपनी में अपनी 3% हिस्सेदारी बेचकर ₹197 करोड़ जुटाए हैं। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के मुताबिक, प्रदीप रामविलास राठी ने सुदर्शन केमिकल के 7.6 लाख शेयर और सुभद्रा प्रदीप राठी ने 20.75 लाख शेयर बेचे।

Welspun Corp:

वेलस्पन मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड (WMHL) ने सऊदी अरब में स्थित अपनी सहायक कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (EPIC) में 5% हिस्सेदारी बेचकर 218.9 मिलियन सऊदी रियाल (लगभग ₹480 करोड़) जुटाए हैं। EPIC वेलस्पन कॉर्प की सूचीबद्ध सहयोगी कंपनी है।

First Published : November 28, 2024 | 8:16 AM IST