बाजार

Stocks to Watch: आज LIC, Zomato, Airtel, Paytm, Hero Moto, ZEE के शेयर होंगे निवेशकों की रडार में

Paytm Payments Bank के बोर्ड सदस्य मंजू अग्रवाल ने 1 फरवरी को कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ई-कॉमर्स स्टार्ट-अप बिट्सिला का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 09, 2024 | 9:25 AM IST

Stocks to Watch Today: एशियाई बाजारों में शुक्रवार को सुस्ती के बीच घरेलू बाजार दिसंबर तिमाही के नतीजों और बॉन्ड यील्ड मूवमेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जापान का निक्केई शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी की बढ़त के साथ 34 साल के नए हाई लेवल पर पहुंच गया।

चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर बाजार आज बंद रहेंगे जबकि सिंगापुर और हांगकांग में चंद्र नव वर्ष की छुट्टी के कारण आधे दिन का व्यापार होगा। इसके अलावा सुबह 7:45 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 51 अंक नीचे 21,764 के स्तर पर था।

वहीं, कल रात पहली बार रिकॉर्ड 5,000 अंक स्तर हासिल करने के बाद गुरुवार को एसएंडपी 500 फिर 0.06 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.24 प्रतिशत बढ़ा।

आज इन शेयरों पर होंगी निवेशकों की नजरें

Q3FY24 earnings: आज अल्केम लेबोरेटरीज, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बंधन बैंक, कैंपस एक्टिववियर, कैपलिन लेबोरेटरीज, सेलो वर्ल्ड, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, डिश टीवी इंडिया, डोम्स इंडस्ट्रीज, ईजी ट्रिप प्लानर्स, इमामी, फिनोलेक्स केबल्स, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रेउर और वील (भारत), हैप्पी फोर्जिंग्स, हीरो मोटोकॉर्प होनासा कंज्यूमर, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट, आईएफसीआई, इंडिगो पेंट्स, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी, आईनॉक्स विंड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प, इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्प, आईनॉक्स विंड एनर्जी, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, ज्यूपिटर लाइफ लाइन अस्पताल केनामेटल इंडिया, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज, कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, लैंडमार्क कार्स, मैक्स एस्टेट, मिश्रा एस्टेट्स, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, एमआरएफ, नियोजेन केमिकल, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, फाइजर पीआई इंडस्ट्रीज, प्रकाश इंडस्ट्रीज , पीएसपी प्रोजेक्ट्स, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, श्री रेणुका शुगर, सफायर फूड्स, सारेगामा इंडिया, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एसजेवीएन, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील, टाटा पावर, टेगा इंडस्ट्रीज, वेसुवियस इंडिया, विंध्या टेलीलिंक्स, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया, वीए टेक वबाग, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Life Insurance Corporation: LIC का वित्त वर्ष 2023-24 (FY-24) की अक्टूबर-दिसंबर में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 49.10 प्रतिशत बढ़कर 9,444.42 करोड़ रुपये हो गया। पब्लिक सेक्टर की जीवन बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 1.17 ट्रिलियन रुपये की शुद्ध प्रीमियम आय दर्ज की, जो सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत अधिक है।

JSW Steel: कंपनी और जापान स्थित जेएफई स्टील कॉरपोरेशन को संयुक्त उद्यम के लिए आवश्यक नियामक मंजूरी मिलने के बाद जेएसडब्ल्यू इलेक्ट्रिकल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के बराबर इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं।

Zomato: एलएसईजी डेटा के अनुसार, फूड डिलीवरी एग्रीगेटर ने Q3FY24 में 138 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो विश्लेषकों के 90.98 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। कंपनी को एक साल की इसी तिमाही में 347 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा टोटल रेवेन्यू 69 प्रतिशत बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया।

यह पढ़ें: PSU शेयरों पर निवेशकों का उत्साह भारी, बढ़ा निवेश 

JK Lakshmi Cement: सीमेंट निर्माता का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 93.9 प्रतिशत बढ़कर 150.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने FY24 के लिए 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है।

Zee Entertainment: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ज़ी बिजनेस के कई अतिथि विशेषज्ञों से उनकी ऑन-एयर सलाह के विपरीत स्थिति लेकर किए गए कथित गैरकानूनी लाभ में 7.41 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है।

Biocon: बायोकॉन ने Q3FY24 के लिए 660 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। साथ ही परिचालन से राजस्व 34.4 प्रतिशत बढ़कर 3,953.7 करोड़ रुपये हो गया है।

United Breweries: शराब विक्रेता ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 85.34 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड सदस्य मंजू अग्रवाल ने 1 फरवरी को कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ई-कॉमर्स स्टार्ट-अप बिट्सिला का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है।

यह पढ़ें: Apollo Hospitals FY24Q3 Results: हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी को हुआ 59 फीसदी का नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

IRCTC: आईआरसीटीसी ने राज्य में पर्यटक ट्रेनों के संचालन के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL): कंपनी को हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन से हरियाणा में 1×800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल विस्तार इकाई के लिए 5,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

First Published : February 9, 2024 | 9:10 AM IST