facebookmetapixel
Mahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असरUPI Payment लिमिट में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक क्लिक में लाखों का पेमेंट संभवShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्न

Stocks To Watch Today: JK Tyre, Zomato, TCS समेत इन कंपनियों के शेयर पर रखें फोकस, दिख सकता है जोरदार एक्शन

Stocks To Watch: रूस की सरकारी तेल कंपनी Rosneft ने भारतीय तेल और गैस कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को प्रतिदिन 5 लाख बैरल कच्चा तेल सप्लाई करने का समझौता किया है।

Last Updated- December 13, 2024 | 8:54 AM IST
Stocks to watch
Representative Image

Stocks To Watch Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत होने की संभावना है।

सुबह 7:30 बजे, Gift Nifty 113 अंक फिसलकर 24,536 के स्तर पर दिखा, जो कि बाजार की कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था।
इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर-

Reliance Industries (RIL):

रूस की सरकारी तेल कंपनी Rosneft ने भारतीय तेल और गैस कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को प्रतिदिन 5 लाख बैरल कच्चा तेल सप्लाई करने का समझौता किया है। यह भारत और रूस के बीच अब तक की सबसे बड़ी एनर्जी डील मानी जा रही है।

HDFC Bank:

प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक को सेबी से एक वार्निंग लेटर मिला है। यह पत्र 9 दिसंबर को जारी किया गया था, जिसमें मर्चेंट बैंकर, पूंजी जारी करने और इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के कथित उल्लंघन की बात कही गई है।

Axis Bank:

एक्सिस बैंक की म्यूचुअल फंड शाखा, एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Axis AMC) ने भारत के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र, GIFT सिटी में एक नई शाखा खोली है।

Zomato:

ठाणे में जीएसटी विभाग ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पर 803.4 करोड़ रुपये का टैक्स, ब्याज और पेनल्टी सहित, डिमांड नोटिस जारी किया है।

Siemens:

सीमेंस ने अपनी एनर्जी बिजनेस यूनिट के लिए हरीश शेखर को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।

Titan:

टाइटन की लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड ज़ोया अगले 3-4 साल में 20 स्टोर खोलने की योजना बना रही है। ब्रांड की ज्वेलरी डिवीजन के सीईओ अजय चावला ने कोलकाता में ज़ोया बुटीक लॉन्च के दौरान यह जानकारी दी। यह लॉन्च ज़ोया के पूर्वी भारत में प्रवेश का संकेत है।

JK Tyre:

जर्मनी की DEG कंपनी ने जेके टायर को €30 मिलियन (करीब 267 करोड़ रुपये) का लॉन्ग-टर्म लोन देने का फैसला किया है।

Tata Motors:

टाटा मोटर्स ने अपने ट्रक और बसों की पूरी रेंज की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।

TCS:

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने टेलेनॉर डेनमार्क (TnDK) के साथ अपनी पार्टनरशिप अगले पांच साल तक बढ़ाने का ऐलान किया है। टेलेनॉर डेनमार्क डेनिश बाजार की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है।

L&T:

लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के डेटा सेंटर बिजनेस L&T-Cloudfiniti ने चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में अपने हाइपरस्केल डेटा सेंटर में पहला बड़ा ग्राहक जोड़ लिया है।

Punjab & Sind Bank:

पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक ने इस महीने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह रकम बैंक अपने लोन बुक का विस्तार करने के लिए इस्तेमाल करेगा।

First Published - December 13, 2024 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट