Stocks to Watch Today: वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच आज 23 जनवरी को भारतीय बाजार की सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। सुबह 07:10 बजे, SGX Nifty February futures 18,206 पर था। जबकि शुक्रवार को spot Nifty 50 के 18,028 पर बंद हुआ था।
इस बीच, ये कुछ शेयर्स हैं जो आज ट्रेंड में बने रह सकते हैं:
ICICI Bank:
बैंक का नेट प्रॉफिट Q3FY23 में 34.2 प्रतिशत बढ़कर 8,311.85 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल यह 6,193.81 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय भी 23.9 प्रतिशत बढ़कर अब 33,529.26 करोड़ रुपये हो गई है।
UltraTech Cement:
Aditya Birla Group की इस कंपनी का दिसंबर 2022 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37.9 प्रतिशत घटकर 1,062.68 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले साल यह 1,710.40 करोड़ रुपये था। हालांकि, इसी अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 27.5 प्रतिशत बढ़कर 16,647.52 करोड़ रुपये हो गई है।
Adani Enterprises:
20,000 करोड़ रुपये के FPO से कुछ ही दिन पहले समूह के CFO जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक इंटरव्यू में कंपनी के भविष्य के कारोबार और निवेश योजना के बारे में बातचीत की।
उन्होंने बताया, FPO के जरिए जमा राशि का उपयोग कंपनी अपने कुछ कर्ज को कम करने के अलावा ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं, हवाईअड्डा सुविधाओं और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में करेगी । बता दें, कंपनी FPO में 3,112-3,276 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर बेचेगी, जो 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा।
Reliance Industries:
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने Q3FY23 के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 15,792 करोड़ रुपये यानी 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। परिणाम के बाद, कंपनी ने ऊर्जा की मांग को लेकर वैश्विक आर्थिक विपरीत परिस्थितियों के प्रभाव से आगाह किया है।
SBI Life:
राज्य द्वारा संचालित बीमाकर्ता का नेट प्रॉफिट Q3FY23 में 16.5 प्रतिशत घटकर Rs 304.13 crore हो गया है।
जोकि पिछले साल में 364.06 करोड़ रुपये था । हालांकि इसका रेवेनुए 30.1 प्रतिशत बढ़कर 26,626.71 करोड़ रुपये हो गया है।
HDFC Life:
निजी क्षेत्र के बीमाकर्ता का Q3 नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 274 करोड़ रुपये था। इसकी कुल आय 38.5 प्रतिशत बढ़कर 19,693 करोड़ रुपये हो गई है।
JSW Steel:
कंपनी का Q3 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 85.50 प्रतिशत गिरकर 474 करोड़ रुपये हो गया है। इसका मुख्य कारण कंपनी का ज़्यादा खर्च है। हालांकि इसकी कुल आय लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 39,322 करोड़ रुपये हो गई है।
Axis Bank:
आने वाले दिनों में बैंक 10 साल के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है।
Stocks in F&O ban:
आज सोमवार को Delta Corp, L&T Finance Holdings and PVR के स्टॉक्स बैन पीरियड में हैं।