facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Stocks To Watch Today: Indus Towers, Hero MotoCorp से लेकर Axis Bank तक, इन कंपनियों पर टिकी रहेंगी बाजार की निगाहें

Stocks To Watch Today: वोडाफोन अपनी देनदारियों को चुकाने और वोडाफोन आइडिया के बकाया भुगतान के लिए इंडस टावर्स में 3% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

Last Updated- December 05, 2024 | 8:50 AM IST
Stocks to watch
Representative Image

Stocks To Watch Today: ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीज आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल सकती है।

सुबह 7:15 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 24,525 पर ट्रेड करता दिखा। पिछले कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 80,956.33 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी50 10.30 अंक या 0.04% चढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ।

इस बीच, बाजार में निवेशकों का फोकस नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहने की संभावना है…

आज के खास स्टॉक्स:

Indus Towers:

वोडाफोन अपनी देनदारियों को चुकाने और वोडाफोन आइडिया के बकाया भुगतान के लिए इंडस टावर्स में 3% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह डील इंडस टावर्स के बुधवार के बंद भाव ₹358.75 प्रति शेयर के आधार पर करीब ₹2,841 करोड़ की है।

Larsen & Toubro (L&T):

कंपनी ने E2E नेटवर्क्स लिमिटेड में 15% हिस्सेदारी का अधिग्रहण 4 दिसंबर को पूरा किया। कंपनी 6% हिस्सेदारी का सेकेंडरी अधिग्रहण 30 मई, 2025 तक पूरा करने की योजना बना रही है।

Indraprastha Gas (IGL):

इंद्रप्रस्थ गैस का बोर्ड 10 दिसंबर को होने वाली बैठक में बोनस इश्यू पर विचार करेगा।

Hero MotoCorp:

कंपनी ने ₹1 लाख से कम कीमत के सेगमेंट में Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। Vida V2 सीरीज में PRO, PLUS और LITE वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत ₹96,000 है।

Telecom Stocks:

दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम उपकरणों और नेटवर्क प्रोडक्ट्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के विस्तार का सुझाव दिया है। इसका उद्देश्य 4G और 5G उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और निर्यात मांग को तेज करना है।

Torrent Pharma:

टॉरेंट फार्मा कंपनी Boehringer Ingelheim International GmbH (BI) से Cospiaq (Empagliflozin), Cospiaq Met (Empagliflozin + Metformin) और Xilingio (Empagliflozin + Linagliptin) ब्रांड्स खरीदेगी। यह सौदा मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। टॉरेंट फार्मा 2022 से इन दवाओं को Boehringer Ingelheim India के साथ मिलकर बेच रही है।

Force Motors:

कंपनी ने नवंबर में अपनी बिक्री में हल्की बढ़त दर्ज की है। इस महीने 1,885 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल नवंबर में 1,884 गाड़ियां बिकी थीं।

Mazagon Dock Shipbuilders:

कंपनी ने बताया है कि वह प्रोजेक्ट 75 के तहत तीन नई स्कॉर्पीन-क्लास पनडुब्बियों के लिए बातचीत कर रही है।

Kotak Mahindra Bank:

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC), जो बैंक की एक सहायक कंपनी है, जल्द ही प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में कदम रखने जा रही है। इसके लिए यह एक फंड लॉन्च करेगी, जिसका लक्ष्य 1,500 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह फंड अगले महीने लॉन्च होगा।

Axis Bank:

निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ एक मामले का निपटारा कर लिया है। यह मामला इसके एक डीलर पर फ्रंट-रनिंग के आरोप से जुड़ा था। निपटारे के लिए कंपनी ने सेबी को 14.62 लाख रुपये का भुगतान किया है। यह राशि सेबी की सलाहकार समिति द्वारा सुझाई गई और पूर्णकालिक सदस्यों की पैनल द्वारा मंजूर की गई थी।

PG Electroplast:

कंपनी ने 4 दिसंबर को अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) का इश्यू लॉन्च किया है। बोर्ड ने प्रति शेयर 705.18 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है।

Bharat Forge:

कंपनी ने 4 दिसंबर 2024 को अपना QIP लॉन्च किया है। इसके लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस 1,323.54 रुपये तय किया गया है।

First Published - December 5, 2024 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट