बाजार

Stocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकस

Stocks To Watch Today: एयरटेल, टाइटन, सिप्ला और हिताची एनर्जी के मजबूत नतीजों के बीच एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई दिग्गज कंपनियां आज अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 04, 2025 | 6:45 AM IST

Stocks To Watch Today, November 4: शेयर बाजार में आज, 4 नवंबर को जिन कंपनियों पर निवेशकों की नज़र रहेगी, उनमें भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एसजेएस एंटरप्राइजेज, गॉडफ्रे फिलिप्स, हिताची एनर्जी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और सिटी यूनियन बैंक शामिल हैं। इन कंपनियों के अलावा कई दिग्गज आज अपने तिमाही नतीजे भी जारी करेंगी।

आज नतीजे घोषित करने वाली कंपनियां

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, पेटीएम (One 97 Communications), इंडियन होटल्स, इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo), मोबिक्विक, अदित्य बिड़ला फैशन, एलेम्बिक फार्मा, बर्जर पेंट्स, ब्लूस्टोन ज्वेलरी, शैलेट होटल्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, होम फर्स्ट फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नुवामा वेल्थ और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का मुनाफा 6% घटकर ₹3,566 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹3,793 करोड़ था। हालांकि कंपनी की आय 1.8% बढ़कर ₹11,476 करोड़ हो गई।

Titan

टाइटन ने शानदार तिमाही नतीजे दर्ज किए। कंपनी का मुनाफा 59% बढ़कर ₹1,120 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व 28.8% बढ़कर ₹18,725 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल कंपनी ने ₹704 करोड़ का मुनाफा और ₹14,534 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था।

Airtel

भारती एयरटेल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंपनी का मुनाफा 89% उछलकर ₹6,791.7 करोड़ रहा, जबकि राजस्व 25.7% बढ़कर ₹52,145 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA भी 35% बढ़कर ₹29,561 करोड़ पर पहुंचा।

Niva Bupa Health Insurance

नीवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस को इस तिमाही में ₹35.3 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹13 करोड़ का मुनाफा था। कंपनी के ग्रॉस प्रीमियम 3.7% बढ़कर ₹1,843 करोड़ रहे।

Cipla

सिप्ला ने Inzpera Healthsciences में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹110.65 करोड़ के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। अब Inzpera सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

Lemon Tree Hotels

कंपनी ने उत्तराखंड के देहरादून में अपना नया होटल “लेमन ट्री होटल, मॉल ऑफ देहरादून” लॉन्च किया है। यह होटल 98 कमरों वाला है और इसकी देखरेख कार्नेशन होटल्स करेगी।

Info Edge India

इंफो एज इंडिया अपनी सहायक कंपनी Redstart Labs (India) में ₹100 करोड़ का निवेश करेगी। यह कंपनी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम करती है।

Hitachi Energy India

हिताची एनर्जी इंडिया का मुनाफा पांच गुना बढ़कर ₹264.4 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹52.3 करोड़ था। कंपनी की आय 18% बढ़कर ₹1,832.6 करोड़ रही।

Zee Media Corporation

ज़ी मीडिया ने रक्तिमानु दास को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 4 नवंबर से प्रभावी होगी।

Zydus Lifesciences

कंपनी का बोर्ड 6 नवंबर को बैठक करेगा, जिसमें ₹5,000 करोड़ तक फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह राशि QIP, राइट्स इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाई जा सकती है।

Infosys

इंफोसिस ने Infosys Topaz Fabric लॉन्च किया है – यह एक AI आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, जो कंपनियों को AI निवेश से बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करेगा।

First Published : November 4, 2025 | 6:45 AM IST