facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

Stocks to Watch: Sun Pharma से लेकर IndusInd Bank, Inox Wind और ONGC तक, बजट वाले दिन ये स्टॉक्स करवा सकते हैं कमाई; रखें नजर

वेदांता ने बाल्को में अपने रोल्ड उत्पाद डिबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट से पहला स्लैब सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता 50 केटीपीए से बढ़कर 100 केटीपीए हो गई।

Last Updated- February 01, 2025 | 9:35 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch on Saturday, February 1, 2025: सेंसेक्स और निफ्टी50 शनिवार (1 फरवरी) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बजट 2025 प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करेंगी, जो मोदी 3.0 सरकार का दूसरा बजट है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स शनिवार सुबह 23,533 के ट्रेड कर रहा था यह /निफ्टी 50 फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से 87 अंक नीचे है।

वहीं, प्रमुख बेंचमार्क बजट से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 740 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 में भी मजबूती आई और यह 258 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ।

Q3 Results Today: आरती इंडस्ट्रीज, अनंत राज, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, नियोजेन केमिकल्स, विनती ऑर्गेनिक्स और विंडसर मशीन्स शनिवार (1 फरवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Budget 2025 LIVE Updates

बजट वाले दिन इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

बजट वाले दिन इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल गुड्स और मेन्यूफेक्चरिंग, ऑटो और ईवी, रिन्यूएबल एनर्जी एन्ड पावर, कंज्यूमर गुड्स, रियल एस्टेट और सीमेंट, डिफेन्स और एयरोस्पेस, एग्रीकल्चर और रूरल फोकस कंपनियों जैसे सेक्टर्स के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

Sun Pharmaceutical Industries: कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट बढ़कर 2900 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,520 करोड़ रुपये था। एक्सपर्ट्स ने इसके 2,880 करोड़ रुपये रहने के अनुमान लगाया था।

IndusInd Bank: बैंक का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट घटकर 1,400 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,298 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह एक्सपर्ट्स के अनुमान 1,271 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

Bandhan Bank: बंधन बैंक का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कम होकर 430 करोड़ रुपये रह गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 730 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 940 करोड़ रुपये था।

Nestle India: रोजमर्रा के सामान (FMCG) बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.9 फीसदी बढ़कर 688 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुनाफे को पेय पदार्थ कारोबार में दमदार दो अंक की वृद्धि से बल मिला है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 655.6 करोड़ रुपये था।

Marico: रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी मैरिको का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5.18 प्रतिशत बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गया। मैरिको ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 386 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Engineers India: कंपनी को एचपीसीएल से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) का 220 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Vedanta: वेदांता ने बाल्को में अपने रोल्ड उत्पाद डिबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट से पहला स्लैब सफलतापूर्वक तैयार कर लिया है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता 50 केटीपीए से बढ़कर 100 केटीपीए हो गई।

ONGC: सरकारी कंपनी ONGC का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 19.4% गिरकर ₹8,621.69 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹10,703.13 करोड़ था। इस गिरावट का मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में कमी रही। तिमाही दर तिमाही (Sequential) आधार पर भी लाभ में 16.07% की गिरावट दर्ज की गई, जो कि पिछली तिमाही (Q2 FY25) में ₹10,272 करोड़ था।

Inox Wind: कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 117 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि इससे पिछले तिमाही में यह 92.89 करोड़ रुपये था।

First Published - February 1, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट