Stocks to watch on Monday, November 11, 2024: भारतीय शेयर बाजार के आज गिरावट के साथ खुलने की आशंका है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 24,129.5 पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में, बीएसई सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 79,486.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 51.15 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 24,148.20 पर आ गया।
ONGC, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, आजाद इंजीनियरिंग, बजाज कंज्यूमर केयर, बलरामपुर चीनी मिल्स, BEML, गॉडफ्रे फिलिप्स, ग्रेफाइट इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, NMDC, पराग मिल्क फूड्स, त्रिवेणी टर्बाइन, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, UPL और जाइडस वेलनेस 11 नवंबर को अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगे।
REC: सरकारी उपक्रम आरईसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) में डीप डिस्काउंट जीरो कूपन बॉन्डों के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये और जुटाने पर विचार कर रही है।
Aster DM Healthcare: अमेरिका की निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली क्वालिटी केयर इंडिया और बेंगलूरु की सूचीबद्ध अस्पताल श्रृंखला कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (aster dm healthcare) के बीच विलय वार्ता अंतिम चरण में पहुंच गई है और उम्मीद है कि ब्लैकस्टोन के पास विलय से बनी कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी होगी। इस वार्ता की योजना के अनुसार क्वालिटी केयर सूचीबद्ध कंपनी के साथ विलय के लिए तैयार है और उसका नाम बदलकर एस्टर डीएम क्वालिटी केयर रखा जाएगा।
Vedanta: वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) का कर्ज पिछले दो वर्षों में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर घटा है। कंपनी निकट भविष्य में, अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में उत्पादन स्तर को दोगुना करने, केयर्न ऑयल एंड गैस में तेल उत्पादन को बढ़ाकर तीन लाख बैरल प्रतिदिन करने और अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य बना रही हैं।
LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) की योजना अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में अपने पैर जमाने की है। बीमा कंपनी के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने शुक्रवार, 8 नवंबर को बताया कि LIC चालू वित्त वर्ष में एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर फैसला करेगी।
Aditya Birla Group stocks: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उनकी कंपनी अमेरिका में और निवेश करने के लिए उत्सुक है, क्योंकि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते थे।
Tata Steel: कंपनी सुप्रीम कोर्ट में एक सुधारात्मक याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है, जिसमें राज्यों को खनन और खनिज उपयोग संचालन पर उपकर संग्रह करने की अनुमति दी गई है।
Ashok Leyland: कंपनी को उम्मीद है कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शाखा स्विच मोबिलिटी (Switch) चालू वित्तीय वर्ष के दौरान परिचालन के आधार पर ब्रेक-ईवन तक पहुंच जाएगी।
Tata Motors: दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत घटकर 3,343 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 3,832 करोड़ रुपये था। हालांकि, वर्ष की पहली छमाही में, कंपनी की राजस्व वृद्धि 1 प्रतिशत रही और नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़कर 8,909 करोड़ रुपये हो गया।
Asian Paints: FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 42.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 694.64 करोड़ रुपये रहा। भारत के सबसे बड़े पेंट निर्माता की डेकोरेटिव पेंट्स (भारत) कारोबार की वॉल्यूम में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को अपनी दूसरी तिमाही के नुकसान में कमी दर्ज की। कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा कम होकर 495 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 524 करोड़ रुपये था।
Divi’s Laboratories: कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के 348 करोड़ रुपये की तुलना में 47 फीसदी बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया