बाजार

Stocks To Watch Today: Prestige Estates, Maruti Suzuki से लेकर RailTel तक, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें फोकस

Stocks to Watch Today: मारुति सुजुकी का लक्ष्य FY2030-31 तक अपनी सौर क्षमता को 319MWp तक ले जाना है, जिसके लिए ₹925 करोड़ से अधिक निवेश की योजना बनाई गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2025 | 8:28 AM IST

Stocks To Watch Today, June 9: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती और बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेशियो (CRR) घटाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ा उछाल आया। यह RBI की लगातार तीसरी बार ब्याज दर में कटौती है। इन फैसलों का मकसद आर्थिक गतिविधियों को सहारा देना है, खासकर मौजूदा जियोपॉलिटिकल तनाव और व्यापारिक चुनौतियों के बीच।

बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक यानी 0.92% की तेजी के साथ 82,188.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 857.85 अंक तक चढ़कर 82,299.89 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 252.15 अंक यानी 1.02% बढ़कर 25,003.05 के स्तर पर बंद हुआ और एक बार फिर 25,000 के ऊपर निकल गया।

इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स के निवेशक रख सकते हैं फोकस-

JK Cement

जेके सीमेंट ने जम्मू-कश्मीर की सैफको सीमेंट्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने इस सौदे के लिए करीब 149.81 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस अधिग्रहण के बाद सैफको सीमेंट्स अब जेके सीमेंट की सहायक कंपनी बन गई है।

एक्सचेंज फाइलिंग में जेके सीमेंट ने जानकारी दी कि 60% इक्विटी शेयरों के लिए भुगतान कर दिया गया है और ये शेयर कंपनी के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर/क्रेडिट कर दिए गए हैं।

Prestige Estates

रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड वित्त वर्ष 2025-26 में देश के प्रमुख शहरों में 25 नए आवासीय प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। इन प्रोजेक्ट्स से कंपनी को करीब ₹42,120 करोड़ की कुल विकास आय (Gross Development Value) होने का अनुमान है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित इस रियल एस्टेट कंपनी ने अपनी हालिया इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में बताया कि ये प्रोजेक्ट कुल 44.80 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में विकसित किए जाएंगे।

Maruti Suzuki

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 30 मेगावॉट पीक (MWp) की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हरियाणा के खरखौदा स्थित नई फैक्ट्री में 20MWp और मानेसर प्लांट में 10MWp का सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके साथ ही, कंपनी की कुल सौर ऊर्जा क्षमता पिछले एक साल में 49MWp से बढ़कर 79MWp हो गई है। मारुति सुजुकी का लक्ष्य FY2030-31 तक अपनी सौर क्षमता को 319MWp तक ले जाना है, जिसके लिए ₹925 करोड़ से अधिक निवेश की योजना बनाई गई है।

RailTel

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को महाराष्ट्र के मोटर वाहन विभाग से एक नया काम मिला है। कंपनी को इसके लिए ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ (LOI) जारी किया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेलटेल को विदर्भ सर्कल के अलग-अलग ब्लैकस्पॉट्स और संवेदनशील इलाकों में ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ITMS) डिजाइन करने, लागू करने, चलाने और उसका रखरखाव करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह प्रोजेक्ट 10 साल की अवधि के लिए होगा।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर का अनुमानित मूल्य 274.40 करोड़ रुपये है। हालांकि, अंतिम कीमत तब तय होगी जब पर्चेज ऑर्डर (PO) जारी किया जाएगा। रेलटेल को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 4 सितंबर 2036 तक पूरा कर लिया जाएगा।

RITES

रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स लिमिटेड ने खनन मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का मकसद भारत और विदेशों में धातुओं और खनिजों—खासकर महत्वपूर्ण खनिजों—की तेज, भरोसेमंद और टिकाऊ आपूर्ति चेन विकसित करना है।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, राइट्स लिमिटेड HCL की खनन परियोजनाओं को मजबूती देने के लिए शुरुआत से अंत तक परामर्श और लॉजिस्टिक्स समाधान देगा। इसमें परियोजना योजना, परिवहन ढांचा विकास, मल्टीमोडल परिवहन योजना और रोलिंग स्टॉक सपोर्ट जैसी सेवाएं शामिल होंगी।

Samvardhana Motherson International

देश की सबसे बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपोनेंट कंपनी संवर्द्धन मदरसन इंटरनैशनल (SMIL) के मार्च तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे और बाजार को निराश किया। कंपनी के मार्जिन पर मौजूदा विस्तार योजनाओं और वैश्विक मांग में कमजोरी का असर साफ दिखा।

हालांकि, ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल उत्पादन में सुस्ती और डिमांड-टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बावजूद, कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है।

कंपनी ने अगले पांच वर्षों में अपना सकल राजस्व तीन गुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। इस वृद्धि को आगे चलकर अधिग्रहण, नई प्रोडक्ट लाइन, प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस और प्रति वाहन अधिक कंटेंट से बल मिल सकता है।

LIC

सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मैनेजिंग डायरेक्टर सत पाल भानू को 8 जून 2025, रविवार से तीन महीने के लिए एलआईसी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। यह फैसला सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल खत्म होने के बाद लिया गया है।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ साशिधर जगदीशन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मेहता परिवार की ओर से लीलावती किरतिलाल मेडिकल ट्रस्ट के जरिए दी गई है। शिकायत में आरोप है कि जगदीशन ने एक मौजूदा ट्रस्टी के पिता को परेशान करने के लिए ₹2.05 करोड़ की रकम ली। हालांकि, एचडीएफसी बैंक ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि यह बैंक के कर्ज वसूली अभियान को रोकने की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।

Infosys

कंपनी ने बताया है कि जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के बीच ₹32,403 करोड़ के जीएसटी मामले में भेजे गए प्री-शोकॉज नोटिस की प्रक्रिया को बंद कर दिया है। इंफोसिस ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा, “DGGI से आज की सूचना मिलने के बाद यह मामला अब बंद हो गया है।”

Lupin

फार्मा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से ऑक्सकारबेज़ेपीन एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट्स (150 mg, 300 mg और 600 mg) के लिए टेंटेटिव मंज़ूरी मिल गई है। यह दवा Supernus Pharmaceuticals की Oxtellar XR का जेनेरिक वर्जन है और इसका इस्तेमाल 6 साल और उससे अधिक उम्र के मरीजों में आंशिक मिर्गी के इलाज में होता है। यह उत्पाद ल्यूपिन की नागपुर यूनिट में तैयार किया जाएगा।

Mahindra & Mahindra

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी ने मई 2025 में कुल 89,626 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया, जो मई 2024 में बने 70,261 यूनिट्स की तुलना में 27.6% ज्यादा है। वहीं, कंपनी की कुल बिक्री मई 2025 में 80,458 यूनिट्स रही, जो साल भर पहले इसी महीने में हुई 60,011 यूनिट्स की तुलना में 16.6% की बढ़त है।

Bharat Electronics

कंपनी ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक समझौता (MoU) किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगी।

First Published : June 9, 2025 | 7:28 AM IST