बाजार

Stocks to Watch, Jan 29: Bajaj Auto, Suzlon, JSW Energy से लेकर Denta Water तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

ग्लोबल मार्केट की तेजी को ट्रैक करते हुए बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ होने की संभावना है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 29, 2025 | 8:24 AM IST

Stocks to Watch, Jan 29: ग्लोबल मार्केट की तेजी को ट्रैक करते हुए बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी भी शेयर बाजार में तेजी का संकेत दे रहा है। सुबह 7: 05 बजे गिफ्ट निफ्टी 54.50 अंक की बढ़त के साथ 23,040 पर ट्रेड कर रहा था। आज निवेशकों की नजर टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी समेत कई अन्य कंपनियों के Q3 रिजल्ट और विदेशी निवेशकों के रुख पर रहेंगी।

आज इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट पर रखें नजर

टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस, अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, इंडियन बैंक, जेके पेपर, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ब्लू स्टार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, शैले होटल्स, जिंदल स्टेनलेस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ओलेट्रा ग्रीनटेक, हिताची एनर्जी इंडिया, क्वेस कॉर्प, रेमंड, सैमी होटल्स, टीमलीज सर्विसेज और वोल्टास 29 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

आज फोकस में रहेंगे इन कंपनियों के शेयर

Bajaj Auto: बजाज ऑटो का वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत बढ़कर 2,196 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू 8.2 प्रतिशत बढ़कर 13,169 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का एबिटा मार्जिन 20.2 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

Hyundai Motor India: ह्युंडै मोटर इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19 प्रतिशत घटकर 1,161 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,425 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Also read: PSU कंपनी ने हर शेयर पर किया ₹12 डिविडेंड का ऐलान, जानें Q3 रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

HG Infra Engineering: कंपनी की सहायक कंपनी HG ग्रीन एनर्जी ने अपनी 8 सहायक कंपनियों में से प्रत्येक में 26% आंशिक हिस्सेदारी Stockwell Solar Services को ट्रांसफर कर दी है। इस हिस्सेदारी हस्तांतरण के बाद, ये आठ इकाइयां कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां नहीं रही हैं, लेकिन ये अभी भी इसकी सहायक कंपनियां बनी रहेंगी।

TVS Motor: टीवीएस मोटर ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 609.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की ऑपरेशन से आय 11,134.63 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,113.94 करोड़ रुपये थी।

Hindustan Zinc: जिंक और चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कम लागत और धातु के अधिक दामों की बदौलत ऐसा हुआ है। पिछली तिमाही के दौरान हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा 2,678 करोड़ रुपये था।

JSW Infra: देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी बंदरगाह परिचालक कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आमदनी बढ़ने से 32.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 335.62 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 253.57 करोड़ रुपये रहा था।

IDFC First Bank: बोर्ड ने नितिन चौहान को बैंक का नया चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 28 जनवरी से प्रभावी हो गई।

Also read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी दे रहा शेयर बाजार में तेजी का संकेत, Tata Motors और Maruti के Q3 रिजल्ट पर रखें नजर

BHEL: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 134.70 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि उसकी आमदनी में वृद्धि के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60.13 करोड़ रुपये रहा था।

Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी ने दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 90.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। रेवेन्यू और अन्य आय में सुधार की मदद से कंपनी के मुनाफे में यह शानदार तेजी आई है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 386.92 करोड़ रुपये रहा।

Denta Water: डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ अलॉटमेंट को सोमवार (27 जनवरी) को फाइनल रूप दे दिया गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए बुधवार (22 जनवरी) को खुला था और शुक्रवार (24 जनवरी) को सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो गया।

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 279 से 294 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। यह आईपीओ 75,00,000 इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। पब्लिक इश्यू बुधवार, 29 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

First Published : January 29, 2025 | 8:24 AM IST