Stocks to Watch on Friday: घरेलू शेयर बाजार साल 2023 के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त जीत का सिलसिला कायम रखने का प्रयास कर सकते हैं।
चुनिंदा देशों में साल के अंत की छुट्टियों के कारण कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को कारोबारी दिन के अधिकांश हिस्से में कारोबारी गतिविधियां धीमी रह सकती हैं। सुबह 07:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 21,950 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी 50 के लिए नरम शुरुआत का संकेत देता है।
Innova Captab: इनोवा कैपटैब का शेयर आज बाजार में डेब्यू करेगा। कंपनी ने अपने 570 करोड़ रुपये के आईपीओ को 55.3 गुना सब्सक्राइब होने के बाद प्राइस बैंड 448 रुपये तय किया था।
Tata Consumer, Tata Coffee: टाटा कॉफी का 1 जनवरी से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) और टीसीपीएल बेवरेजेज एंड फूड्स (TBFL) के साथ मर्जर हो जाएगा। शेयर स्वैप के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 जनवरी तय की गई है।
IDFC First Bank: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 9.95 प्रतिशत तक पेड अप शेयर कैपिटल प्राप्त करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है।
Hindustan Unilever (HUL): बिक्री बढ़ाने और डिस्ट्रीब्यूशन लागत को बेहतर करने के लिए एचयूएल ने वेरिएबल मार्जिन को बढ़ाकर और निर्धारित मार्जिन को कम करके वितरक मार्जिन के अपने स्ट्रक्चर में बदलाव किया है।
Adani Enterprises: अदाणी इंटरप्राइजेस ने सिरियस जेवी नाम से एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य वैश्विक डिजिटल परिवर्तन को भुनाने और भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण में 175 बिलियन डॉलर के अवसर का नेतृत्व करना है।
यह भी पढ़ें: छोटे शेयरों में खुदरा निवेशकों की रुचि चिंताजनक, F&O ट्रेडिंग में बढ़ती हिस्सेदारी पर रखनी होगी नजर: RBI
Punjab National Bank (PNB): बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-25 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिये एक या अधिक किश्तों में 7,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
RailTel Corporation of India: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बड़े पैमाने पर सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्यों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 120.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता है।
ICICI Lombard General Insurance: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए जुर्माना राशि सहित 1,900 करोड़ रुपये का जीएसटी भरने के लिए नोटिस मिला है।
Zydus Wellness: निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ की शाखा थ्रेप्सी केयर एलएलपी ने गुरुवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से ज़ाइडस वेलनेस में 1.23 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,632 रुपये प्रति शेयर पर) 127.30 करोड़ रुपये में बेच दी।
यह भी पढ़ें: लिस्टेड कंपनियों के लिए अफवाहों के सत्यापन नियमों में नरमी का प्रस्ताव- SEBI
Swan Energy: बोर्ड ने इक्विटी शेयर या अन्य इंस्ट्रूमेंट्र जारी कर 4,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
Bank of Baroda (BoB): बैंक ने अलग-अलग अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट और एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। नई 29 दिसंबर, 2023 से लागू होंगी।