facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Stocks to Watch: आज TCS, L&T Finance, Tata Steel, SBI में दिख सकता है एक्शन, देखें पूरी लिस्ट

टाटा संस मंगलवार को खुले बाजार में टीसीएस में 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। कंपनी 4,001 रुपये के मिनिमम प्राइस पर 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी।

Last Updated- March 19, 2024 | 9:26 AM IST
Stocks to Watch

Stocks to watch on 19 March: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत करते नजर आ रहे हैं। वहीं, जापान और ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक के फैसलों से पहले एशियाई बाजार सुस्त कारोबार कर रहे हैं। सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा निफ्टी वायदा के अंतिम बंद से 76 अंक नीचे 22,059 पर था।

स्टॉक्स जिनमें आज एक्शन देखने को मिल सकता है:

TCS: टर्म शीट के अनुसार, टाटा संस मंगलवार को खुले बाजार में टीसीएस में 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। कंपनी 4,001 रुपये के मिनिमम प्राइस पर 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी।

इसके अलावा टीसीएस 2024-25 में अपने ऑफसाइट कर्मचारियों के लिए वेतन में औसतन 7-8 प्रतिशत और ऑनसाइट कर्मचारियों के लिए 2-4 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना बना रही है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 12-15 फीसदी तक का इजाफा किया जा सकता है।

Popular vehicles and services : स्टॉक 295 रुपये के प्राइस बैंड के साथ आज शेयर बाजार में अपनी एंट्री करेगा।

Bharti Airtel, SBI, L&T: जेफ़रीज़ ने पूंजीगत व्यय, सरकारी विनिर्माण पहल और वित्तीयकरण जैसे दीर्घकालिक मैक्रो रुझानों से लाभान्वित होने वाले 11 शेयरों की पहचान की है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 2029 तक ये इक्विटी दोगुनी से अधिक हो जाएंगी।

L&T Finance Holdings: कंपनी के बोर्ड ने एक या अधिक किश्तों में एनसीडी के जरिये 1.01 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Tata Steel: टाटा स्टील यूके ने कहा कि परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद वह वेल्स में पोर्ट टैलबोट संयंत्र में कोक ओवन का संचालन बंद कर देगी। कंपनी ने कहा कि कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए कोक आयात बढ़ाया जाएगा।

Genesys International: वेरिटास (भारत) के साथ इसके संघ को बीएमसी से 156 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए अवॉर्ड लेटर (LOA ) प्राप्त हुआ है।

HG Infra Engineering : स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज के साथ संयुक्त उद्यम में कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम से 1,026 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए एलओए प्राप्त हुआ है।

IOL Chemicals : कंपनी ने पंजाब में अपनी सभी 10 एपीआई इकाइयों के ब्राजीलियाई स्वास्थ्य नियामक एजेंसी (एएनवीएसए) जीएमपी ऑडिट को बिना किसी टिप्पणियों के सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

First Published - March 19, 2024 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट