बाजार

Stocks To Buy Today: मार्केट एक्सपर्ट इन 2 शेयरों पर हैं बुलिश; चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉस

Stocks To Buy: कोल इंडिया के शेयरों में पिछले कुछ समय से भारी गिरावट देखने को मिली है और यह अपने 517 रुपये के उच्चतम स्तर से करीब 30% टूट चुका है।

Published by
राजेश भोसले   
Last Updated- March 03, 2025 | 7:44 AM IST

Stocks To Buy Today, 3 March: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई भारी गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट Rajesh Bhosale ने निवेशकों को इन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है।

Coal India में खरीदारी का मौका, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

NSE Scrip – COALINDIA
View – Bullish
Last Close – Rs 369.35

कोल इंडिया के शेयरों में पिछले कुछ समय से भारी गिरावट देखने को मिली है और यह अपने 517 रुपये के उच्चतम स्तर से करीब 30% टूट चुका है। फिलहाल, यह 20-दिनों की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के आसपास ट्रेड कर रहा है, जिससे स्टॉक कंसॉलिडेशन फेज में नजर आ रहा है। हालांकि, कम समयावधि में इस शेयर में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है और इसमें काउंटर ट्रेंड के संकेत भी दिख रहे हैं। सुपरट्रेंड इंडिकेटर भी बुलिश सिग्नल दे रहा है।

तकनीकी संकेतकों की बात करें तो, 14-पिरियड RSI और MACD दोनों ही स्टॉक के बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं, जिससे इसमें आगे तेजी की संभावना मजबूत होती दिख रही है।

क्या करें निवेशक?

विशेषज्ञ की राय में निवेशकों को कोल इंडिया के शेयर 360-355 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी जा रही है। इस ट्रेड के लिए स्टॉप लॉस 340 रुपये और टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा गया है।

HDFC Bank

NSE Scrip – HDFCBANK
View – Bullish
Last Close – Rs 1,732.40

HDFC बैंक के शेयरों में 200-DSMA स्तर से अच्छी रिकवरी देखी गई है और यह अब डेली चार्ट पर शॉर्ट-टर्म EMAs से ऊपर ट्रेड कर रहा है। हाल के दिनों में इस स्टॉक में खरीदारी का रुझान मजबूत रहा है, जो बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम्स के कारण आया है। इसके अलावा, स्टॉक सुपरट्रेंड इंडिकेटर के ऊपर मजबूती से बना हुआ है, जिससे इसमें बुलिश सेंटिमेंट बरकरार है।

तकनीकी संकेतकों की बात करें तो MACD इंडिकेटर निचले स्तरों से जीरो लाइन तक पहुंच गया है, जिससे आगे भी सकारात्मक मोमेंटम बने रहने का संकेत मिल रहा है।

खरीदारी की राय:

  • खरीदें: ₹1,730-1,720 के स्तर पर
  • स्टॉप लॉस: ₹1,630
  • टारगेट प्राइस: ₹1,850डिस्क्लेमर: राजेश भोसले एंजेल वन में इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट हैं। इस रिपोर्ट में व्यक्त विचार उनके व्यक्तिगत हैं।
First Published : March 3, 2025 | 7:44 AM IST