facebookmetapixel
गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

Stock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयर

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कारोबार में विस्तार पर फोकस से कंपनी की ग्रोथ को मजबूती मिल सकती है।

Last Updated- January 08, 2026 | 10:52 AM IST
IT Stock

Stock To Buy: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी शियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (8 जनवरी) को लगातार चौथे कारोबारी सेशन में गिरावट के साथ खुले। घरेलू स्तर पर किसी बड़े संकेत के अभाव में बाजार दबाव में नजर आ रहा है। निवेशक वित्त वर्ष 2025-26 की ग्रोथ रेट के पहले अग्रिम अनुमानों पर प्रतिक्रिया देंगे और दिसंबर तिमाही के नतीजों के सीजन से पहले अपने पोर्टफोलियो में जरूरी बदलाव करने पर ध्यान देंगे।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आईटी फर्म ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) पर दमदार आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कारोबार में विस्तार पर फोकस से कंपनी की ग्रोथ को मजबूती मिल सकती है।

Aurionpro Solutions पर टारगेट प्राइस: ₹1,880

चॉइस इक्विटीज ने ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1880 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में शेयर मौजूदा भाव से 70 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1115.15 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस अक्टूबर 2023 में नियुक्त किए गए सीईओ आशीष राय के नेतृत्व में एक स्ट्रेटेजिक बदलाव से गुजर रही है। कंपनी हाइब्रिड आईटी सर्विस–प्रोडक्ट मॉडल से हटकर अब प्रोडक्ट-फर्स्ट, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) आधारित और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-नेटिव टेक्नोलॉजी कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने नॉन-प्रमुख कारोबारों (जैसे साइबर सिक्योरिटी) से बाहर निकलते हुए अब तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों पर अपना फोकस तेज किया है। इनमें डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इसके अलावा, टियर-1 फिनटेक कंपनियों से लाई गई नई लीडरशिप टीम को वैश्विक स्तर पर गो-टू-मार्केट रणनीति को मजबूत करने के लिए तैनात किया जा रहा है। कंपनी मिडिल ईस्ट और साउथ-ईस्ट एशिया में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। जबकि यूरोप और अमेरिका में भी शुरुआती स्तर पर अच्छी पकड़ बनती दिख रही है।

हाई से 40% नीचे शेयर

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयर अपने 52 वीक हाई 1,834.60 रुपये से करीब 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक लो 1,006.10 रुपये है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, छह महीने में स्टॉक में 28.92 प्रतिशत और एक साल में 34.40 प्रतिशत की गिरावट आई है। दो साल में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है जबकि तीन साल में शेयर 509 प्रतिशत और 5 साल में 2517.18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 8, 2026 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट